जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: संतकबीर नगर से भाजपा के कृष्णकुमार, सपा के बलराम और सना परवीन ने किया नामांकन

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: संतकबीर नगर से भाजपा के कृष्णकुमार, सपा के बलराम और सना परवीन ने किया नामांकन
santkabir nagar zila panchayat chunav

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
संतकबीरनगर.  जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को सपा और भाजपा समेत तीन प्रत्याशियों ने डीएम कोर्ट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच हुई. जांच में तीनों प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए. इस दौरान सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही.

शनिवार को सबसे पहले सपा प्रत्याशी बलिराम यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे और दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बलिराम यादव के पहले सेट के पर्चे में सपा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गौहर अली खां प्रस्तावक और जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा अनुमोदक रही. जबकि बलिराम यादव के दूसरे सेट के पर्चे में जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश प्रस्तावक और जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी अनुमोदक रही.

इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण कुमार चैरसिया ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी के पहले सेट के पर्चे में जिला पंचायत सदस्य हरीलाल प्रस्तावक और जिला पंचायत सदस्य अंबरीष पाल अनुमोदक रहे. जबकि उनके दूसरे सेट के पर्चे में जिला पंचायत सदस्य बंधू प्रसाद प्रस्तावक और जिला पंचायत सदस्य संगीता अनुमोदक रही.

यह भी पढ़ें: पुलिसिया जुल्म! वामन मेश्राम बोले- दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर, एकजुट होकर लड़ो!

तीसरी प्रत्याशी सना परवीन ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनका प्रस्तावक जिला पंचायत सदस्य विश्वकेतु और जिला पंचायत सदस्य सुशीला देवी अनुमोदक रही. एआरओ एडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार चैरसिया और सपा प्रत्याशी बलिराम यादव ने दो-दो सेट पर्चा दाखिल किया. जबकि तीसरी प्रत्याशी सना परवीन ने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया.

यह भी पढ़ें: बस्ती: गन्ना क्रय केन्द्र को लेकर भाकियू का बड़ा आंदोलन, किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

आरओ डीएम दिव्या मित्तल और एआरओ मनोज कुमार सिंह ने नामांकन पत्रों की जांच की. जांच में तीनों प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. 29 जून को नाम वापसी और तीन जुलाई को मतदान होगा. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या फिर रचेगा इतिहास! 19 अक्टूबर को दीपोत्सव में 26 लाख दीयों का विश्व रिकॉर्ड, ड्रोन शो और CM का राज्याभिषेक

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti