Samajwadi Party Candidate List: संतकबीरनगर में संजय निषाद के बेटे की अखिलेश यादव ने राह की मुश्किल, उतारा ये प्रत्याशी
samajwadi Party Santkabir Nagar News | Khalilabad Chunav News
Leading Hindi News Website
On
Santkabir Nagar Lok Sabha Chunav 2024: Lok Sabha Election 2024 में उत्तर प्रदेश की संतकबीरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद के बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सपा ने रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इसमें लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
प्रवीण निषाद साल 2019 में संतकबीरनगर सीट से सांसद चुने गए थे. 2019 के चुनाव में प्रवीण ने बसपा के भीष्म शंकर तिवारी को 30 हजार मतों के अंतर से हराया था. इसके अलावा कांग्रेस ने इस सीट पर भाल चंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं 2014 के चुनाव में बीजेपी के शरद त्रिपाठी चुनाव जीते थे. उन्होंने भी बसपा के भीष्म शंकर को हराया था. उस चुनाव में भालचंद्र यादव तीसरे नंबर पर थे. इस चुनाव यादव ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.संतकबीरनगर के अलावा सपा ने फूलुपर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा,डमुरियागंज से भीष्मशंकर तिवारी, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशावाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को प्रत्याशी बनाया है.
On