यूपी के सबसे बड़े पुल की इस तारीख से शुरू होगी मरम्मत, इन जिलों का सफर होगा मुश्किल
.jpg)
यूपी में सड़क और अवसंरचना में हो रहे बदलाव राष्ट्रीय विकास, आर्थिक समावेशी और कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि आने वाले 2 सालों में भारत का रोड नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा वे रोजाना 60 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य भी बता चुके हैं.
शुरू होगा टांडा पुल का मरम्मत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लुंबिनी दुदी हाईवे पर स्थित क्षतिग्रस्त टांडा पुल की मरम्मत का रास्ता पूर्ण रूप से साफ कर दिया गया है जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सितंबर में मरम्मत कार्य करवाएगी पहले मई में यह कार्य प्रारंभ किया गया था. 2 महीने तक रूट डायवर्जन की अनुमति भी मांगी गई थी जिसमें कावड़ उत्सव की वजह से प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी.
अब 11 सितंबर से पुल का आवागमन प्रतिबंधित का मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. अब यह पुल दोनों जिलों को कनेक्ट करता है इसी पर हाईवे का आवागमन उतार दिया गया था वाहनों का दबाव बढ़ाने की वजह से यह पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुल के बेयरिंग से लेकर खंभो तक क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है. अब इस कड़ी में इसकी रिपोर्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 6 महीने पहले ही दे दी थी साल 2013 में 1.9 अरब रुपए की लागत से तैयार 72 खंभो वाले 2231 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया गया था.
प्रशासन ने पूरी की मांग
हाईवे के लिहाज से यह पुल प्रारंभ से ही संकरा महसूस किया जा रहा है ऊपर से क्षतिग्रस्त होने की वजह से पुल के ऊपर का पैच जगह-जगह पर उखड़ चुका है पुल की सतह पर लगाए गए वायर भी पूर्ण रूप से कमजोर हो चुके हैं 3 महीने पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मरम्मत कार्य प्रारंभ करवा दिया था लेकिन रूट डायवर्जन के लिए बस्ती जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी अनुमति न मिलने की वजह से कार्य सप्ताह भीतर ही ठप करना ही पड़ा.
इधर भीड़ का अनुमान कम होने पर प्रशासन ने 11 सितंबर से ही रूट डायवर्जन की अनुमति दे दी है जिसमें निर्माण कंपनी को टेंडर भी आवंटित हो चुका है 2 महीने तक इस पुल का आवागमन बंद करके निर्माण कार्य करवाया जाएगा. अब बस्ती से आजमगढ़, बनारस जाने वाले वाहनों को धनघटा बाजार से बिड़हर घाट होकर आजमगढ़ के रास्ते के लिए निकलना होगा इससे करीब करीब 70 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ सकती है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।