UP में रक्षाबंधन से पहले बहनों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, आज आधी रात से लागू होगा नियम

Rakhi 2024 News

UP में रक्षाबंधन से पहले बहनों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, आज आधी रात से लागू होगा नियम
cm yogi adityanath news

Rakshabandhan News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले राज्य के महिलाओं, बेटियों और बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है.  सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- स्नेह पर्व 'रक्षाबंधन' के सुअवसर पर उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में माताओं, बहनों और बेटियों के लिए आज रात्रि 12 बजे से कल रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी.

सीएम ने लिखा- संपूर्ण मातृशक्ति और प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

बीते दिनो परिवहन विभाग के मुखिया दयाशंकर सिंह ने भी विभाग को निर्देश दिए थे कि त्योहार के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो इस लिए बसों को दुरुस्त कर लिया जाए और पहले से लोगों को ड्यूटी लगाई जाए.

UP को मिलेगा 750 KM का नया एक्सप्रेसवे! शामली–गोरखपुर प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट यह भी पढ़ें: UP को मिलेगा 750 KM का नया एक्सप्रेसवे! शामली–गोरखपुर प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट

प्रोत्साहन राशि मिलेगी
इससे पहले परिवहन निगम ने राज्य में 3000 अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है. यह बसें 17 से 22 अगस्त तक चलाई जाएंगी. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवाएं 18 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 रात 12 बजे तक चलाई जाएंगी. 

इस ऐलान से पहले ही परिवहन निगम ने जमकर तैयारी कर ली थी. अतिरिक्त ड्यूटी में काम करने वालों संविदा कर्मियों को पूरी प्रोत्साहन राशि मिलेगी. 

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है