UP में रक्षाबंधन से पहले बहनों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, आज आधी रात से लागू होगा नियम
Rakhi 2024 News
Rakshabandhan News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले राज्य के महिलाओं, बेटियों और बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- स्नेह पर्व 'रक्षाबंधन' के सुअवसर पर उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में माताओं, बहनों और बेटियों के लिए आज रात्रि 12 बजे से कल रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी.
स्नेह पर्व 'रक्षाबंधन' के सुअवसर पर उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में माताओं, बहनों और बेटियों के लिए आज रात्रि 12 बजे से कल रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 18, 2024
संपूर्ण मातृशक्ति और प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!@UPSRTCHQ pic.twitter.com/Q3WrQOa48g
प्रोत्साहन राशि मिलेगी
इससे पहले परिवहन निगम ने राज्य में 3000 अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है. यह बसें 17 से 22 अगस्त तक चलाई जाएंगी. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवाएं 18 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 रात 12 बजे तक चलाई जाएंगी.
इस ऐलान से पहले ही परिवहन निगम ने जमकर तैयारी कर ली थी. अतिरिक्त ड्यूटी में काम करने वालों संविदा कर्मियों को पूरी प्रोत्साहन राशि मिलेगी.