यूपी के इस जिले में रेलवे ने पुलिस बल के साथ हटाया अतिक्रमण
.jpg)
उत्तर प्रदेश: 19 अप्रैल, शनिवार को रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मसकनवा-मनकापुर-बभनान रेलखंड पर आंबेडकर कॉलोनी के पश्चिमी छोर से सटे मकानों के पीछे अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया. इस कार्रवाई में रेलवे की जमीन पर वर्षों से किए गए कब्जों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.
रेलवे की टीम ने शनिवार सुबह से ही कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी थी. जैसे ही अभियान शुरू हुआ, अफरा-तफरी मच गई. टीम ने कई मकानों के छज्जे, पक्के फर्श, अस्थायी दीवारें और टिन शेड को जेसीबी मशीनों की मदद से गिरवा दिया. स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई.
अधिकारियों के अनुसार, यह ज़मीन रेलवे की संपत्ति है जिस पर वर्षों से अवैध निर्माण कर लिया गया था. रेलवे ने पहले भी नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, पर कोई असर नहीं हुआ. अंततः शनिवार को बुलडोजर चला और अतिक्रमण हटाया गया.
Read Below Advertisement
इस कार्रवाई के दौरान आईओडब्ल्यू रणधीर मौर्य, आरपीएफ मनकापुर प्रभारी रामपाल सिंह, जीआरपी मनकापुर के उपनिरीक्षक रामसमुझ, तथा आरपीएफ, जीआरपी, छपिया, मनकापुर, नवाबगंज और खोड़ारे थानों की पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मोर्चा संभाला.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि रेलवे की संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके और भविष्य में किसी प्रकार का अवैध कब्जा न हो. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरकारी भूमि से दूर रहें और कोई भी निर्माण करने से पहले वैध अनुमति लें.