गोरखपुर, लखनऊ रूट पे रेल्वे करेगा खास काम, ट्रेन के आमने सामने आने पर नही होगी टक्कर

Gorakhpur-Lucknow

गोरखपुर, लखनऊ रूट पे रेल्वे करेगा खास काम, ट्रेन के आमने सामने आने पर नही होगी टक्कर
गोरखपुर, लखनऊ रूट पे रेल्वे करेगा खास काम

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) जल्द ही ट्रेनों की टक्करों को समाप्त करने वाले सिस्टम कवच के वर्जन-4 से लैस कर दिया जाएगा। इसके लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य आरंभ किया गया है। इसके लिए 467 करोड़ रुपये की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इस प्लान में बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले मार्ग में छपरा भी को भी सम्मिलित किया गया है। यह नया कवच सुरक्षा के मामले में एक महत्वपूर्ण कदम है जो यात्रियों की सुरक्षा में सुधार करेगा।

अधिकारियों के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के लगभग 3,295 किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य संपन्न हो चुका है। अब केवल 155 किलोमीटर का कार्य बचा हुआ है। इसके साथ-साथ, लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन सिस्टम भी शीघ्र ही लागू किया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करके बोर्ड को भेजा जाएगा। इस नए सिस्टम से सूचनाओं को प्राप्त करना और संचार करना अब और भी आसान होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिलेगा ट्रैफिक से राहत, बाईपास फोरलेन का होगा निर्माण

जब यह पूरा होगा, तब टॉवर और ट्रैक पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) का काम आरंभ होगा। इन तीनों कामों के पुण हो जाने के पश्चात, एनईआर का छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी रूट कवच बहुत ही सुरक्षित हो जाएगा। इस तकनीक का यह कहना है कि यह इतनी प्रेसाइसन है कि अगर दो ट्रेनें भी पूरी गति से आमने-सामने आ जाएं, तो भी कोई हादसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया यह काम

कवच एक नवाचारी प्रणाली है, जिसमें दो ट्रेनें आमने-सामने आने पर वे स्वयं ही निश्चित दूरी पर रुक जाएंगी। इस प्रणाली में कवच लोको पायलट के सभी क्रियाकलापों की निगरानी करती है, जैसे ब्रेक, हॉर्न, थ्रोटल हैंडल आदि। यदि ड्राइवर में कोई गड़बड़ी होती है, तो कवच पहले ऑडियो-वीडियो के माध्यम से चेतावनी देगा। जब लाल सिग्नल पार होते हैं, तो ट्रेन अपने आप ब्रेक लगा देगी। साथ ही, पांच किलोमीटर के दायरे में सभी ट्रेनें सुरक्षित रूप से चलेंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बाईपास का निर्माण तेज, खर्च होंगे करोड़ों रुपए

On

ताजा खबरें

यूपी के 36 जिलों में कम हुईं ग्राम पंचायतें, देखें लिस्ट
यूपी के इस जिले में बाईपास का निर्माण तेज, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी में यह एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन पर होगी शिफ्ट!
यूपी में इस पुल पर हो रहा काम, अगले इतने दिनों तक रूट रहेगा बंद
यूपी के इस जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर मांग
यूपी के इस जिले में विश्वविद्यालय का लोकार्पण, शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
यूपी में किसानों को बड़ा फायदा, सीएम योगी खाते में करेंगे ट्रांसफ़र
यूपी के इस ज़िले में खर्च होंगे 56 करोड़ रुपए, स्मार्ट होगा शहर
यूपी में बिजली के दाम में बढ़ोतरी, देखें नये दाम
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया यह काम