UP में इस नदी के पुल पर बनेगा रेल और सड़क का एक ही पुल, इस जिले को मिलेगा जमकर फायदा, 2,642 करोड़ का बजट
Varanasi-Pt.Deen Dayal Upadhyaya multitracking
Leading Hindi News Website
On
Varanasi-Pt.Deen Dayal Upadhyaya multitracking उत्तर प्रदेश में स्थित काशी और चंदौली के डीडीयूनगर को मिलने वाले गंगा में प्रस्तावित रेल रोड काशी ब्रिज का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अब कंफर्म हो गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में इस महत्वपूर्ण परियोजना का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इस ब्रिज में चार लेन का रेलवे ट्रैक और छह लेन की सड़क का ब्लू प्रिंट भी शेयर किया गया है.
close in 10 seconds