यूपी में शुरू हुआ प्री मानसून, इन जिलों में भारी बारिश

यूपी में शुरू हुआ प्री मानसून, इन जिलों में भारी बारिश
Uttar Pradesh News

यूपी में फ्री मानसून की बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिल चुकी है यूपी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है अब यूपी का मौसम सुहाना हो चुका है. किसान और आम जनता को गर्मी से काफी राहत महसूस की है मौसम विभाग में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

यूपी में मानसून का व्यापक दस्तक

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चिपचिपाती गर्मी के बीच सोमवार के दिन सुबह-सुबह ही बारिश ने लोगों का इंतजार अब खत्म कर दिया है. आज सुबह से ही आसमान में काले घने बादल चारों ओर छा गए थे जिसमें मौसम विभाग ने अनुमान लगाकर 17 से 20 जून तक प्री मानसून का रूप देखने को मिलेगा इसके पहले इन्होंने घोषणा की थी लेकिन यह बात सच होकर एक दिन पहले ही बारिश हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: बिजनौर से तबादले के बाद नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अफसर पर की गई बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कई दिनों से गर्मी लोगों को परेशान करके रख दिया था कई लोग इंतजार कर रहे थे इस गर्मी से कब राहत मिलेगी और सुहाना मौसम होकर बारिश कब होगी रविवार के दिन हल्की राहत मिली हुई थी जिसमें पूरे दिन बदल आसमान में बने ही रहे तथा ठंडी हवाएं भी चलती रही इधर अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा चुका है इस दौरान 38.4 डिग्री सेल्सियस नापा गया है. उसके बाद न्यूनतम तापमान 29.02 डिग्री सेल्सियस नापा गया है.

यह भी पढ़ें: UP: बसों में महिला सशक्तिकरण की रफ्तार तेज, 15 नई महिला परिचालकों की भर्ती शुरू

मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क

मौसम विभाग ने एक जांच के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्री मानसून लगातार अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है. अब आगरा में कई दिनों से प्री मानसून की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. सोमवार के दिन झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंचाई है इसके बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा चुकी है.  

यह भी पढ़ें: बस्ती के शैलेन्द्र कुमार भटिया बने IAS अफसर, जेवर एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं के रहे नोडल अधिकारी

मौसम विभाग में आगे कहा है कि इस बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में भी इजाफा हो सकता है मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने का भी हिदायत दिया है तथा सावधानी बरतने की अपील भी की है आगे उन्होंने कहा है कि खुले स्थानों से दूर रहना है पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है तथा बिजली गिरने पर घर के अंदर रहने की उचित जानकारी दी जा चुकी है अब कुल मिलाकर प्रदेश में प्री मानसून की बारिश गर्मी से छुटकारा दिलाने में काफी मदद की है मानसून की शुरुआत मौसम में और सुधार होने की आशा जताई गई है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी, गोरखपुर रूट पर यात्रियों को झटका, बस किराया हुआ महंगा

On