आज लखनऊ में प्रधानमंत्री, 4,737 करोड़ की 75 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकर्पणऔर शिलान्यास

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लखनऊ में देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘न्यू अरबन इण्डिया थीम’ के साथ आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपए की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण/शिलान्यास करेंगे.
Read the below advertisement
प्रधानमंत्री सभी 75 जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाभी वितरण कर उनसे संवाद भी करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आॅफ भी करेंगे.