यूपी में इस लिंक परियोजना को लेके 22 गाँव के लोगों ने जताया विरोध
Uttar Pradesh News
Leading Hindi News Website
On
केंद्र की मोदी सरकार ने 25 दिसंबर को खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का लोकार्पण किया है। इससे नाराज बिजावर विधानसभा के 22 गांवों के लोगों ने ढोढन में जहां केन-बेतवा लिंक परियोजना का निर्माण होना है। वहां चिता पर लेटकर विरोध जताया है। यह पूरा मामला देश को गर्म माहौल की तरह से उबल मार रहा है।
चिता पर लेते गांव वाले
22 गांव के लोग विरोध में उतरे, ये वजह
बता दें कि एक तरफ प्रधानमंत्री के हाथों केन-बेतवा लिंक का शिलान्यास तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण/प्रभावित काला दिवस के रूप में मना रहे थे। यहां केन-बेतवा लिंक के शिलान्यास से नाराज प्रभावितों ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए परियोजना स्थल पर ही जंगल की लकड़ी बटोरकर उसकी चिता बनाई और उस पर आग लगाकर लेट गए। आंदोलन करने वाले अमित भटनागर की माने तो 46 लाख पेड़, 22 गांव मिट जाएंगे।
On