उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में शुरू होगी ओपीडी

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में शुरू होगी ओपीडी
Yogi Adityanath

लखनऊ़. उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में जनरल ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ एग्रेसिव टेस्टिंग रणनीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है. कोरोना टेस्टिंग के मामले में देश में अव्वल यूपी में नए मामलों की संख्या तेजी से कम हो रही है वहीं स्वस्थ होने वालों की रफ्तार में बढोत्तरी के चलते रिकवरी रेट 97 फीसदी को पार कर गया है.

सीएम योगी ने बुधवार को कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में स्थिति तेजी से बेहतर हो रही है. हमारे 64 जिलों में 600 से कम एक्टिव केस रह गए हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में सीमित संख्या के साथ जनरल ओपीडी का प्रारंभ किया जाए. ओपीडी में आने के लिए मरीज का समय पूर्व निर्धारित हो. अपॉइंटमेंट सिस्टम अनावश्यक भीड़ को रोकने में कारगर होगा. इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे जारी रखी जाएं.

सीएम ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग लड़ाई में उत्तर प्रदेश की स्थिति लगातार बहुत अच्छी हो रही है.

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों का बड़ा ऐलान: 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन और TET छूट के लिए दिल्ली में प्रदर्शन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti