अब बस्ती-बांसी और डुमरियागंज रूट पर हरदिया चौराहा भी बना बस स्टॉप

अब बस्ती-बांसी और डुमरियागंज रूट पर हरदिया चौराहा भी बना बस स्टॉप
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने बस सेवा के विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुधार पर आधारित बैठक की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्रामीण तथा शहरी इलाकों तक सार्वजनिक परिवहन पहुंचना अति आवश्यक है इलेक्ट्रिक तथा हरित बसों का विस्तार किया जाएगा निजी ऑपरेटर के लिए मार्ग खोलने अति आवश्यक है आधुनिक सेवाओं से लैस बस स्टेशनों का निर्माण तत्काल कराया जाए.

वर्षौ के बाद अब मिला हरदिया का भी टिकट

यूपी में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में बस सेवा को लेकर महत्वपूर्ण आकाश किया है जिसमें उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परिवार निगम की बस सेवा से सफर करने वाली यात्रियों को अब हरदिया का टिकट भी आसानी से मिल पाएगा. इससे न केवल अब पैसा बचेगा अभी तो उन्हें अगले स्टॉपेज इसका टिकट किसी भी कीमत पर नहीं लेना पड़ेगा. इस दौरान साइड से सटे हरदिया चौराहा को भी बस के स्टॉपेज में शामिल आसानी से कर लिया गया है अब इसके लिए लोगों को सिर्फ ₹12 में टिकट लेकर सफर कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती से इस रूट पर शुरू होगी नई आवासिय योजना

इसी बीच बस्ती और डुमरियागंज तथा बस्ती और बासी मार्ग पर दो दर्जन से अधिक बस संचालित की जाएगी बस तो इसी रोड से आती-जाती रहती हैं. लेकिन अब हरदिया में स्टॉपेज ना होने की वजह से यात्रियों को सीधे मनौरी चौराहा तक टिकट मजबूरी में लेना पड़ता था. अब इस दौरान हरदिया तक सफर करने वाली यात्रियों को अधिक किराया मजबूरी में देना पड़ता था लेकिन अब नया स्टॉपेज बन जाने के कारण यात्रियों को तय किराया ही उचित रूप से देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म

कम लागत में पहुंच सकेंगे गंतव्य तक यात्री

इस योजना के माध्यम से बस्ती रोडवेज से हरदिया 7 किलोमीटर दूरी तय की गई है जिसमें यात्रियों से ₹12 किराया आवश्यक रूप से लिया जाएगा गैर स्टॉपेज की उद्घोष दिन सोमवार को कर दी गई है मंगलवार के दिन यह सेवा प्रारंभ हो गई है. परिचालकों के ईटीएम में किराया तथा दूरी समेत नए स्टॉपेज की सूचना आवश्यक रूप से सूचित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय

अभी तक हरदिया तक जाने वाले यात्रियों को मनोरी तक 10 किलोमीटर का निर्धारण किराया 16 रुपए देना रहता था इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने तथा कप्तानगंज विधायक रविंद्र चौधरी अतुल ने बखूबी से उठाया था लेकिन उसके बाद परिवहन निगम ने नए फेयर स्टॉपेज के लिए पहल किया तथा आरएम से अनुमोदन के बाद नए स्टॉपेज की घोषणा कर दी गई है आरएम बस्ती रोडवेज डिपो आयुष भटनागर ने कहा है कि नए स्टॉपेज हरदिया के लिए किराया तय किया जाएगा सवारी वाहन उतरेंगे और उन्हें बैठाया जाएगा इस बाबत सभी परिचालकों को दिशा निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सशक्त पंचायत, सशक्त भारत: पंचायत उन्नति सूचकांक के आईने में उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतें

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।