यूपी के इस जिले में जुलाई से इन रूट पर भी शुरू हो जाएगी मेट्रो
.png)
योगी सरकार ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर के ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग की व्यवस्था को मंजूरी दी है। इसके साथ ही दूसरे कॉरिडोर के डिपो निर्माण को भूमि प्रदान की गई है। इससे आगरा मेट्रो सैकड़ों करोड़ रुपये बचाएगी। साथ ही मेट्रो को गति मिलेगी। आगरा में मेट्रो का संचालन भी एक ऑपरेशन कमांड सेंटर ओसीसी से हो सकेगा।
जुलाई से इन रूटों पर भी दौड़ेगी आगरा मेट्रो!
चार नए स्टेशनों पर जून में होगा ट्रायल रन
यूपीएमआरसी ने एमजी रोड पर भी मेट्रो का कार्य चालू कर दिया है। सुभाष पार्क के सामने डिवाइडर पर कैरीकेडिंग कर दी गई है। दोनों तरफ की एक-एक लेन को बंद कर दिया गया है। एमजी रोड पर सात स्टेशनों का निर्माण होगा। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। एमजी रोड और नेशनल हाईवे-19 पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनेंगे। इससे आवागमन में राहत मिलेगी। इनकी ऊंचाई नौ मीटर के आसपास होगी। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा होगा। सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक तीन स्टेशन का निर्माण चल रहा है। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। खंदारी चौराहा से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज तक भूमिगत ट्रैक बन चुका है। ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराह तक टनल की खोदाई का कार्य चल रहा है। यह कार्य डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा। अप लाइन की टनल का कार्य अंतिम चरण में है। डाउन लाइन का कार्य इस माह के अंत तक पूरा होगा। मई में ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो जाएगा। जून से चार स्टेशनों आरबीएस कालेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कालेज शामिल हैं। यह सभी भूमिगत स्टेशन हैं। एक माह तक सभी स्टेशनों में मेट्रो का परीक्षण किया जाएगा। यह 45 से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक होगा। संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र का कहना है कि जून से चार स्टेशनों में परीक्षण चालू होगा। 31 जुलाई से आमजन के लिए मेट्रो का संचालन शुरू होगा।