यूपी के इस जिले में जुलाई से इन रूट पर भी शुरू हो जाएगी मेट्रो

यूपी के इस जिले में जुलाई से इन रूट पर भी शुरू हो जाएगी मेट्रो
Metro

योगी सरकार ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर के ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग की व्यवस्था को मंजूरी दी है। इसके साथ ही दूसरे कॉरिडोर के डिपो निर्माण को भूमि प्रदान की गई है। इससे आगरा मेट्रो सैकड़ों करोड़ रुपये बचाएगी। साथ ही मेट्रो को गति मिलेगी। आगरा में मेट्रो का संचालन भी एक ऑपरेशन कमांड सेंटर ओसीसी से हो सकेगा।

जुलाई से इन रूटों पर भी दौड़ेगी आगरा मेट्रो!

मेट्रो के अधिकारी दूसरे कॉरिडोर का डिपो मॉल रोड पर बना रहे हैं। ये पीएसी मैदान के पास है। इस डिपो से दूसरे कॉरिडोर को जोड़ने के लिए मॉल रोड पर तीन किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। ये सदर मेट्रो स्टेशन के पास कॉरिडोर को जोड़ेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों डिपो को जोड़ने के लिए वॉयडक्ट का निर्माण किया जाएगा। यह सभी स्टेशन भूमिगत हैं। इन स्टेशनों में सिविल कार्य पूरे होने जा रहे हैं। ट्रैक पूरी तरह से बन चुका है। चार नए स्टेशन जुड़ने से कुल 10 स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे आरबीएस कॉलेज से टीडीआई माल फतेहाबाद रोड तक पहुंचना आसान हो जाएगा। शहर में 30 किमी लंबा ट्रैक होगा। आइएसबीटी एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन में एफओबी भी बनेगा। इसका एक सिरा आइएसबीटी परिसर में उतारा जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी। जरूरत के हिसाब से लिफ्ट और एस्केलेटर भी होंगे। दूसरे कॉरिडोर की डिपो का निर्माण कालिंदी विहार में होना था, लेकिन मेट्रो के अधिकारियों ने अंतिम समय पर इसमें बदलाव किया। उन्होंने डिपो का निर्माण माल रोड पर करने की योजना तैयार की। डिपो माल रोड पर बनने से उन्हें पीएसी मैदान की भांति मशीनरी नहीं लगानी होगी। अगल से ओसीसी का निर्माण नहीं करना होगा। यहीं से दोनों कॉरिडोर में 20 मेट्रो का संचालन होगा। मेंटीनेंस भी सभी मेट्रो का एक स्थान पर होगा। एक स्थान पर मेट्रो खड़ी होंगी। मेट्रो के अधिकारी मेजर डिपो से इसे कनेक्ट कर देंगे। इससे करोड़ों रुपये की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में अप्रैल से बेटियों की शादी पर मिलेंगे 1 लाख रुपए, साथ में सरकार देगी स्कूटी

चार नए स्टेशनों पर जून में होगा ट्रायल रन

यूपीएमआरसी ने एमजी रोड पर भी मेट्रो का कार्य चालू कर दिया है। सुभाष पार्क के सामने डिवाइडर पर कैरीकेडिंग कर दी गई है। दोनों तरफ की एक-एक लेन को बंद कर दिया गया है। एमजी रोड पर सात स्टेशनों का निर्माण होगा। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। एमजी रोड और नेशनल हाईवे-19 पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनेंगे। इससे आवागमन में राहत मिलेगी। इनकी ऊंचाई नौ मीटर के आसपास होगी। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा होगा। सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक तीन स्टेशन का निर्माण चल रहा है। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। खंदारी चौराहा से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज तक भूमिगत ट्रैक बन चुका है। ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराह तक टनल की खोदाई का कार्य चल रहा है। यह कार्य डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा। अप लाइन की टनल का कार्य अंतिम चरण में है। डाउन लाइन का कार्य इस माह के अंत तक पूरा होगा। मई में ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो जाएगा। जून से चार स्टेशनों आरबीएस कालेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कालेज शामिल हैं। यह सभी भूमिगत स्टेशन हैं। एक माह तक सभी स्टेशनों में मेट्रो का परीक्षण किया जाएगा। यह 45 से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक होगा। संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र का कहना है कि जून से चार स्टेशनों में परीक्षण चालू होगा। 31 जुलाई से आमजन के लिए मेट्रो का संचालन शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में गाँव में 50 पर्सेन्ट तक बढ़ा सर्किल रेट

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 16 March 2025: मेष, धनु, कर्क, सिंह, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, कुंभ, तुला,मीन,वृषभ, मकर का आज का राशिफल
असम प्रभारी को नई जिम्मेदारी की बारी! अमित शाह ने 'आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ...'
थाला धोनी का धमाकेदार कमबैक: नेट प्रैक्टिस में दिखी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, IPL 2025 के लिए तैयार!
उत्तर प्रदेश में 187 करोड़ रुपए से यह रूट होगा फोरलेन
यूपी में यहां बनेगा 7 एकड़ जमीन पर नया बस स्टेशन
यूपी के इस जिले में जुलाई से इन रूट पर भी शुरू हो जाएगी मेट्रो
हार्दिक पांड्या बैन: मुंबई इंडियंस का पहला मैच कौन करेगा कप्तानी - रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव?
राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !
यूपी में होली जुलूस में हुआ बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बस्ती में कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर बसपा के मजबूती का आवाहन