UP के सभी 75 जिलों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और गिफ्ट, किया बड़ा ऐलान

UP News:

UP के सभी 75 जिलों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और गिफ्ट, किया बड़ा ऐलान
UP CM Yogi Adityanath for UP judges (1)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के 42वें सम्मेलन में बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी के इस ऐलान से यूपी के सभी 75 जिलों के न्यायाधीशों को बड़ा लाभ मिलेगा.  सीएम ने सम्मेलन में कहा कि किसी भी राज्य के लिए, उसके परसेप्शन को वहां के जनमानस में विश्वास के रूप में प्रस्तुत करने के लिए न्यायपालिका की एक बड़ी भूमिका होती है.

उन्होंने कहा कि तीन नए कानून अब दंड पर आधारित नहीं, बल्कि न्याय की सुदृढ़ व्यवस्था पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 जनपदों में हम लोगों ने इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति दी है.

सभी जिला जजों के लिए एसी का होगा इंतजाम- सीएम

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा 25 अगस्त को

सीएम ने सभी जिलों के जजों के लिए एसी कमरों का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि  इस सभागार में बैठकर के लोग बड़े आनंद के साथ इस कार्यक्रम को सुन भी रहे हैं और आनंद भी ले रहे हैं क्योंकि हॉल एयर कंडीशंड है. वैसे भी न्यायिक पीठ पर बैठा हुआ न्यायिक अधिकारी बड़ी कूलिंग में रहे तो मुझे लगता है कि न्याय उतना ही अच्छा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bahraich News: बहराइच में ई-आफिस प्रणाली के लिए आयोजित होगा 2 दिवसीय प्रशिक्षण

सीएम ने कहा कि जब न्यायिक सेवा संघ के अधिकारी मेरे पास आए थे तो मैंने उनसे पूछा मैंने कहा मैं एक जनपद न्यायाधीश के चेंबर में मुझे एक दिन किसी बहाने जाने का अवसर मिला. तो मैंने देखा बड़ी गर्मी है वहां पर और गर्मी तो यानी प्राकृतिक प्रकृति के द्वारा प्रद गर्मी तो थी ही अधिवक्ताओं की गर्मी और भी उसको बढ़ा दे रही थी. इन लोगों के आने के पहले मैंने स्वयं भी मुख्य सचिव के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बात की.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में चाहिए नौकरी तो 28 अगस्त को है मौका, ITI से बीटेक और फॉर्मेसी वालों के लिए अवसर, यहां करें रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कहा बताइए डिस्ट्रिक्ट जज के यहां भी जो है एसी नहीं लगा है. उनके पास भी वह बिना एसी के हैं. उन्होंने कहा नहीं कुछ में लगा होगा. तो हमने कहा एक प्रस्ताव लाइए कम से कम उनके यहां तो लग जाए एसी और आज मैं इस बात की घोषणा करूंगा कि उन सबको वातानुकूलित करने के लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी जिससे अच्छी सुविधा वहां पर होगी तो उसको हम और अच्छी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ाएंगे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti