UP के सभी 75 जिलों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और गिफ्ट, किया बड़ा ऐलान
UP News:
.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के 42वें सम्मेलन में बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी के इस ऐलान से यूपी के सभी 75 जिलों के न्यायाधीशों को बड़ा लाभ मिलेगा. सीएम ने सम्मेलन में कहा कि किसी भी राज्य के लिए, उसके परसेप्शन को वहां के जनमानस में विश्वास के रूप में प्रस्तुत करने के लिए न्यायपालिका की एक बड़ी भूमिका होती है.
सभी जिला जजों के लिए एसी का होगा इंतजाम- सीएम
सीएम ने सभी जिलों के जजों के लिए एसी कमरों का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि इस सभागार में बैठकर के लोग बड़े आनंद के साथ इस कार्यक्रम को सुन भी रहे हैं और आनंद भी ले रहे हैं क्योंकि हॉल एयर कंडीशंड है. वैसे भी न्यायिक पीठ पर बैठा हुआ न्यायिक अधिकारी बड़ी कूलिंग में रहे तो मुझे लगता है कि न्याय उतना ही अच्छा हो सकता है.
सीएम ने कहा कि जब न्यायिक सेवा संघ के अधिकारी मेरे पास आए थे तो मैंने उनसे पूछा मैंने कहा मैं एक जनपद न्यायाधीश के चेंबर में मुझे एक दिन किसी बहाने जाने का अवसर मिला. तो मैंने देखा बड़ी गर्मी है वहां पर और गर्मी तो यानी प्राकृतिक प्रकृति के द्वारा प्रद गर्मी तो थी ही अधिवक्ताओं की गर्मी और भी उसको बढ़ा दे रही थी. इन लोगों के आने के पहले मैंने स्वयं भी मुख्य सचिव के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बात की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कहा बताइए डिस्ट्रिक्ट जज के यहां भी जो है एसी नहीं लगा है. उनके पास भी वह बिना एसी के हैं. उन्होंने कहा नहीं कुछ में लगा होगा. तो हमने कहा एक प्रस्ताव लाइए कम से कम उनके यहां तो लग जाए एसी और आज मैं इस बात की घोषणा करूंगा कि उन सबको वातानुकूलित करने के लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी जिससे अच्छी सुविधा वहां पर होगी तो उसको हम और अच्छी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ाएंगे.
ताजा खबरें
About The Author
