यूपी के इस जिले में बनेगा ओवरब्रिज? रेलवे को लिखा गया पत्र

यूपी के इस जिले में बनेगा ओवरब्रिज? रेलवे को लिखा गया पत्र
यूपी के इस जिले में बनेगा ओवरब्रिज? रेलवे को लिखा गया पत्र

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गाजीपुर से महराजगंज रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार लगने वाले ट्रैफिक से लोगों को राहत दिलाने के लिए ओवरब्रिज को निर्मित कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. सेतु निगम ने रेलवे प्रशासन को पत्र भेजकर मंजूरी मांगी है. यह क्रॉसिंग शहर की सबसे व्यस्त क्रॉसिंग में से एक है.

घंटों जाम में फंसना पड़ता हैं लोगों को 

महराजगंज रेलवे क्रॉसिंग पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. जब भी ट्रेनों का आवागमन होता है, क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग जाता है. कई बार लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. जिला मुख्यालय से वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन की ओर जाने वालों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. रोडवेज और निजी बसें भी इसी रूट से चलती हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी का प्राइवेट रेलवे स्टेशन, मिलेंगी यह सुविधा

रेलवे और सेतु निगम मिलकर करेंगे काम

ओवरब्रिज को निर्मित कराने के लिए रेलवे की मंजूरी जरूरी है क्योंकि क्रॉसिंग के अंदर का निर्माण रेलवे प्रशासन की देखरेख में होगा. बचें हुए हिस्सों का काम सेतु निगम कराएगा. निगम की योजना है कि पहले फोरलेन सड़क के सर्वे को पूरा किया जाए, उसके बाद ओवरब्रिज की लागत निश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

कई गांवों के लोगों को होगा लाभ 

इस ओवरब्रिज के निर्मित होने से महराजगंज कस्बे के साथ बकराबाद, पतहीं, सेमरा, चक फैज, फत्तेउल्लाहपुर, तलवल, डिलिया, शेखपुर, लालनपुर, रजादी, सहेड़ी, आंकुशपुर, लंगड़पुर, हेतिमपुर, छावनी लाइन सहित आसपास के गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. खबरों के मुताबिक, हर दिन लगभग 120 ट्रेनें वाराणसी-छपरा रेलखंड से गुजरती हैं, जिससे क्रॉसिंग बार-बार बंद होती रहती है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के अध्यक्षता में हुई बैठक, रेलवे मंत्रालय के चार प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

लंबे समय से हो रही थी मांग

क्षेत्रीय लोग सालों से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे. अब प्रशासन की तरफ से इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक संतोष निरंजन ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है और विभिन्न विभागों से मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म

On

About The Author