यूपी में आवासीय योजना को लेकर होगा भूमि अधिग्रहण, इन गाँव को होगा लाभ
.png)
आगरा एक्सप्रेसवे पर आवासीय योजना लाने का प्लान तैयार किया गया हैं. इस मास्टर प्लान को धरातल पर तैयार करने के लिए तैयारियां चरम पर हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आसपास के क्षेत्र में नई योजनाएं प्रकाशित की जा रही है. सरकार का फैसला जनता के बीच में विकास का पुल बांध रही है.
यूपी के एक्सप्रेसवे पर आवसीय योजना
यूपी के आगरा में सरकार निरंतर विकास सीमाओ के लिए चरणबद्ध है. राजधानी लखनऊ विकास प्राधिकरण आगरा एक्सप्रेसवे पर नई आवासीय योजना लाने का संकल्प ले लिया है. इस महत्वपूर्ण विस्तार के लिए 5610 एकड़ की जमीन अधिग्रहण की जायेगी. जिसमें 12 गांवो की जमीन चिन्हित किया गया है. इस योजना को दो भागो में करके समाप्त किया जायेगा. इस पहल को विकसित करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव और ले- आउट तैयार किया गया है. इस ठोस कदम को लेकर एलडीए की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है.
इस दौरन सदर और सरोजनीनगर तहसील के ग्राम भालिया, आदमपुर इंदवारा, बहरू, जालियामऊ एव मदरपुर, इब्राहिमपुर, नकटौरा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना समेंत कई गांव शामिल है. इस जमीन का मापन 5610.1078 कुल क्षेत्रफल है. लेकिन इस योजना के पूर्व 1893.93 तथा दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ विकास का कार्य तय होगा. एलडीए विभाग ने बताया आगरा एक्सप्रसेवे पर अन्राष्ट्रीय मानको का विकास किया जायेगा. जिसमें आम जनता का एक मजबूत और भष्ट्राचार मुक्त विकास का अनुभव होगा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के विस्तार के साथ-साथ वाहनो के लिए चार्जिग स्टेशन और शराब धूम्रपान करने वाले वाहनो स्वामियो के खिलाफ सख्त कारवाई भी किये जायेगे. इन विकास कार्यांे से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी.
Read Below Advertisement
यूपी सरकार का अहम फैसला, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक
आगरा एक्सप्रेसवे यूपी का एक प्रमुख हाई-स्पीड कॉरिडोर है, जो आगरा को सीधा लखनऊ से जोड़ता है. आगरा एक्सप्रेसवे योजना किसान पथ से कम दूरी पर स्थित है. इस योजना से यहां के लोगो को महत्तपूर्ण मजूबत कनेक्टविटी मिलेगी. इस योजना के तहत विश्व स्तरीय मेडिकल, अस्पताल, आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र और तमाम सुविधाओ से लैस लाभर्थियो को लाभ मिलेगा. इसमे सरकार द्वारा इस शहर में एजुकेशन हब स्थापित करने की दिशा में और शक्षैणिक उपयोग के लिए बड़े-बडे़ संस्थान निर्माण करवाया जायेगा.
जो राष्ट्र के निर्माताओ के लिए सर्वोपरि होगा. यूपी ने विगत वर्षाे में उल्लेखनीय प्रगति की है. जिससे यह राज्य देश में अग्रणी बनकर उभरता दिखाई दे रहा है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ने विकास, निवेश, कृषि और अन्य महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर क्षेत्रो में निरंतर सुधार और विकास की दिशा में प्रयास जारी है.