राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !
.png)
प्रधानमंत्री ने कहा आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। राम मंदिर को लेकर अदालत के फैसले का भी ज़िक्र किया और कहा कि न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना।
प्रसिद्ध वास्तुकार डॉ परेश का दावा
अयोध्या के रामलला दरबार में जबरदस्त वाइब्रेशन और उर्जा
श्याम वर्ण के रामलला के विग्रह पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शिव को प्रिय श्याम वर्ण का विग्रह ही यहां उत्तम होता। साथ ही सफेद संगमरमर के बैगग्राउंड पर श्याम वर्ण के विग्रह की आभा ही कुछ अलग रूप से निखरकर आ रही है। यही वजह है कि रामलला के दरबार में आने वाले श्रद्धालु को दूर से ही उनके दिव्य दर्शन हो रहे हैं। डा परेश अमेरिका के अलावा कई यूरोपीय देशों में ज्योतिष की कार्यशालाओं आदि में वक्ता के रूप में जाते रहते हैं। यूनाइटेड स्टेट के शिकागो से अपने मित्र 85 वर्षीय भाईलाल पटेल को लेकर धर्म यात्रा पर निकले अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचे डॉ परेश ने मंगलवार की शाम सरयू आरती के बाद बुधवार को रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। कनक भवन, दशरथ भवन में दर्शन के बाद डॉ परेश भरतकुंड होते हुए प्रयागराज रवाना हो गए। इसके पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ, कालभैरव, व संकट मोचन दर्शन के बाद अयोध्या पहुंचे डॉ परेश ने राममंदिर की खूब प्रशंसा की। शरद गुप्ता कहते हैं कि ष्इस कार्यक्रम से पहले जिस तरह से देशभर में झंडे बांटे गए और भजन कीर्तन हुआ। इससे ये मैसेज देने की कोशिश की गई कि सिर्फ बीजेपी ही हिंदुओं की एक मात्र रक्षक है वरना तो यहां मस्जिद होती, और लोग गुलामी की ज़िंदगी जीते। गुलामी मुगलों की यानी मुसलमानों की। वो कहते हैं प्रधानमंत्री ने ये बताने की कोशिश की है कि बीजेपी ही हिंदुओं की रक्षक है, कांग्रेस जिस तरह तुष्टिकरण, की नीति चलाती रही है उससे देश में अस्सी फीसदी होते हुए भी हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बने रहते।