राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !

राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !
Ayodhya Update

प्रधानमंत्री ने कहा आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। राम मंदिर को लेकर अदालत के फैसले का भी ज़िक्र किया और कहा कि न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना। 

प्रसिद्ध वास्तुकार डॉ परेश का दावा

राम मंदिर से जुड़े विवाद की ओर संकेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी, ऐसे लोग भारत की सामाजिक विवेक को नहीं जान पाए। राम सिर्फ़ हमारे नहीं हैंए राम तो सबके हैं, राम सिर्फ़ वर्तमान नहीं, राम अनंतकाल हैं। ये भारत का समय है और भारत अब आगे बढ़ने वाला है, शताब्दियों के इंतज़ार के बाद ये पल आया है, अब हम रुकेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सटीक भविष्यवाणी करके चर्चा में आए विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषी व वास्तुकार डा परेश दानी ने दावा किया है कि राममंदिर में जबरदस्त वाइब्रेशन है। रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने राममंदिर की बनावट, पत्थरों के संयोजन, दिशाओं के आधार पर आकलन करते हुए कहा कि वास्तु की दृष्टि से भी यह ऊर्जा अदभुत केंद्र है। कहा करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ने के चलते यहां ईश्वरत्व का वास स्पष्ट दिखाई पड़ता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री के भाषण में राम को आने की बात कहकर एक बड़ी पॉलिटिकल मैसेजिंग, की गई है। प्रधानमंत्री के भाषण के मायने समझाते हुए वरिष्ठ पत्रकार शरद गुप्ता सवाल करते हैं, क्या राम इससे पहले दुनिया में नहीं थे। पीएम ये बताना चाह रहे हैं राम को बीजेपी और आरएसएस लेकर आए हैं।  ये एक राजनीतिक संदेश है जो आने वाले चुनाव को देखकर दिया गया है। पिछले चुनाव में भी बीजेपी का ये नारा था कि जो राम को लेकर आएंगे हम उनको लेकर आएंगे। 

यह भी पढ़ें: यूपी के लोग इस वजह से पीएम आवास योजना का नहीं उठा पाएंगे फायदा

अयोध्या के रामलला दरबार में जबरदस्त वाइब्रेशन और उर्जा

श्याम वर्ण के रामलला के विग्रह पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शिव को प्रिय श्याम वर्ण का विग्रह ही यहां उत्तम होता। साथ ही सफेद संगमरमर के बैगग्राउंड पर श्याम वर्ण के विग्रह की आभा ही कुछ अलग रूप से निखरकर आ रही है। यही वजह है कि रामलला के दरबार में आने वाले श्रद्धालु को दूर से ही उनके दिव्य दर्शन हो रहे हैं। डा परेश अमेरिका के अलावा कई यूरोपीय देशों में ज्योतिष की कार्यशालाओं आदि में वक्ता के रूप में जाते रहते हैं। यूनाइटेड स्टेट के शिकागो से अपने मित्र 85 वर्षीय भाईलाल पटेल को लेकर धर्म यात्रा पर निकले अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचे डॉ परेश ने मंगलवार की शाम सरयू आरती के बाद बुधवार को रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। कनक भवन, दशरथ भवन में दर्शन के बाद डॉ परेश भरतकुंड होते हुए प्रयागराज रवाना हो गए। इसके पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ, कालभैरव, व संकट मोचन दर्शन के बाद अयोध्या पहुंचे डॉ परेश ने राममंदिर की खूब प्रशंसा की। शरद गुप्ता कहते हैं कि ष्इस कार्यक्रम से पहले जिस तरह से देशभर में झंडे बांटे गए और भजन कीर्तन हुआ। इससे ये मैसेज देने की कोशिश की गई कि सिर्फ बीजेपी ही हिंदुओं की एक मात्र रक्षक है वरना तो यहां मस्जिद होती, और लोग गुलामी की ज़िंदगी जीते। गुलामी मुगलों की यानी मुसलमानों की। वो कहते हैं प्रधानमंत्री ने ये बताने की कोशिश की है कि बीजेपी ही हिंदुओं की रक्षक है, कांग्रेस जिस तरह तुष्टिकरण, की नीति चलाती रही है उससे देश में अस्सी फीसदी होते हुए भी हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बने रहते।

यह भी पढ़ें: यूपी मे तेजी से बढ़ रही गर्मी, इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

On

ताजा खबरें

आईपीएल 2025: कहां देखें सभी मैच, क्या अब फ्री में नहीं मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग?
मुंबई बनाम चेन्नई: IPL 2025 का महा-मुकाबला, नए कप्तानों की चुनौती!
यूपी के लोग इस वजह से पीएम आवास योजना का नहीं उठा पाएंगे फायदा
बस्ती में विवेक से काम लेगी बीजेपी! दोबारा जिलाध्यक्ष बने विवेकानंद मिश्र के सामने कई चुनौतियां
विवेकानन्द मिश्र को दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने से मजबूत होगा संगठन- अभिनव उपाध्याय
बस्ती में विवेकानन्द मिश्र को दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता
बस्ती का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद विवेकानंद मिश्र की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
विवेकानंद मिश्र को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर महेश शुक्ला ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
IPL 2025: पहले ही मैच से बाहर होंगे ये 11 बड़े खिलाड़ी, जानें पूरी लिस्ट!
UP BJP President List: यूपी बीजेपी लिस्ट पर क्या बोले बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी? पढ़ें यहां