यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जानिए मास्टर प्लान, जानिए क्या होगा इस बार

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जानिए मास्टर प्लान, जानिए क्या होगा इस बार
Uttar Pradesh News

यूपी में चुनाव की तैयारी क्षितिज अवस्था पर तेजी से आकर ले रही है. जिसमें चुनाव आयोग की प्रशासनिक कार्य व्यवस्था और राजनीतिक दलों के संगठनात्मक रणनीतियां संरचना सभी मिलकर एक सुबह व्यवस्थित प्रक्रिया के अंतर्गत काम किया जा रहा है जिसमें इसका उद्देश्य परिदृश्यता अधिक मतदाता सही व्यवस्था और चुनावी निष्पक्षता सुनिश्चित किया जाए.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी का मास्टर प्लान

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 14 अगस्त से हर घर सर्वे अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आगाज किया है एडीएम प्रशासन आरओ और सभी एसडीएम एआरओ बनाया जा रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अब दिन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अब घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: UP: इस जिले में बाटे जाएंगे करोड़ों रुपए, जल्द शुरू होगा रिंग रोड का काम

आगामी 14 अगस्त से घर-घर मतदाता सर्वे अभियान प्रारंभ हो जाएगा एडीएम प्रशासन को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आरओ सभी एसडीएम को एआरओ तथा बीडीयो को समन्वय अधिकारी नामित किया जा रहा है जिले में 18 जुलाई से आगामी 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में विलोपन और मतदाता सूची का मुद्रण, बीएलओ और पर्यवेक्षकों आवंटन को कार्य क्षेत्र का आवंटन तथा प्रशिक्षण स्टेशनरी वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में अब बाइक का भी लगेगा टोल! देखें कितना देना होगा टैक्स

नए-नए वोटर के लिए जानिए उम्र की दिशा

इस दौरान आगामी 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना तथा सर्वे का कार्य करेगा. जिसमें 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तमाम युवाओं के नाम सूची में शामिल करने के कार्य योजना बनाई गई है. अब 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच हर घर जाकर आगामी 23 से 29 सितंबर तक संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2027: हर 1200 वोटरों पर बनेगा नया बूथ, जानें नया सिस्टम

मतदाता सूची में परिवर्तन और संशोधन की रिपोर्ट आगामी 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक एसडीएम कार्यालय में जमा की जाएगी ड्रॉफ्ट नामावलियों थे कंप्यूटरीकृत सूची आगामी 14 अक्टूबर से 24 नवंबर 2026 तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदान केंद्रों का चयन, वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची तैयार करने की योजना की गई है अंनतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर से प्रारंभ होगा, अंनतिम मतदाता सूची पर आपत्तियां आगामी 6 से लेकर 12 दिसंबर तक निगरानी की जाएगी उनका समाधान भी निकल जाएगा 13 से लेकर 19 दिसंबर तक दावा और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 15 जनवरी 2026 को तय किया गया है.

यह भी पढ़ें: देवरिया से यह रूट होगा तीन लेन, सीएम योगी ने किया था ऐलान

On