भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद, बोले- यह मेरे राजनीतिक जीवन का नया अध्याय

भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद, बोले- यह मेरे राजनीतिक जीवन का नया अध्याय
Jitin prasadA

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. आगामी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यूपी में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इन 4 जगहों पर बनेगा स्मार्ट पार्किंग, प्रशासन ने दी मंज़ूरी

जितिन प्रसाद साल 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस में सचिव बने फिर साल 2004 में अपने गृह लोकसभा सीट, शाहजहाँपुर से 14 वीं लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमायी और जीते भी. पहली बार जितिन प्रसाद साल 2008 में   केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जमीन होगी महंगी, जाने कितना बढ़ेगा सर्किल रेट

उसके बाद साल 2009 में जितिन प्रसाद   15 वीं लोकसभा चुनाव लोकसभा धौरहरा से लड़े व 184,509 वोटों से विजयी भी हुए. जितिन प्रसाद 2009- 18 जनवरी 2011 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,19 जनवरी 2011- 28 अक्टूबर 2012 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा 28 अक्टूबर 2012 - मई 2014 तक मानव संशाधन एवं विकास मंत्रालय, यूपीए सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री रहें हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन पाँच स्टेशन पर जल्द शुरू होगा काम, बढ़ेगी ऊंचाई

प्रसाद ने बीते साल ब्राह्मण चेतना परिषद नाम का संगठन स्थापित किया था.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह सड़के होंगी स्मार्ट, देखें रूट

On