यूपी में इस जिले में जाम होगा खत्म, यंहा बनेगा ओवरब्रिज 46.41 करोड़ रुपए जारी
निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 46.41 करोड़ रुपये जारी कर दिया है
गोरखपुर में विकास की गंगा बह रही है। सीएम सिटी के क्षेत्र में पिछले पांच सालों में 20000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। सड़कों से लेकर अस्पतालों तक हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है। करोड़ की लागत से स्कूल, कालेज, अस्पताल, मंदिर, आदि का निर्माण साबित करता नजर आ रहा है।
विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा वर्ष 2025
निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 46.41 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कराया जाएगा। राजघाट से शुरू हुए हॉर्बर्ट बांध से माधोपुर बांध के बीच में डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन है। इस वजह से शहर के लोग माधोपुर बंधा होते हुए मानीराम की ओर नहीं जा पाते हैं। इस महत्वपूर्ण योजना से अब राजघाट के हॉर्बर्ट बंधा होते हुए शहर के लोग माधोपुर बंधे से मानीराम की ओर आसानी से आ-जा सकेंगे।
शासन की ओर से डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने के प्रस्ताव को प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिल गई है। शासन ने फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए करीब 133 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है। ऑटो और ई.रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बाद जाम की समस्या काफी हद तक कम हो गई। इलाकों में सड़क पर ही सवारी भरने के चलते जाम लग रहा है। वहीं रात में प्राइवेट बस चालक भी शहर में आकर सवारी भर रहे हैं। ये बसें विश्वविद्यालय छात्रावास के आसपास खड़ी की जाती हैं और सुबह ही सवारी भर कर निकल जाती हैं। पैदल और साइकिल सवार किसी तरह से ट्रैक पार कर लेते हैं। वाहन लेकर आने जाने के लिए सूर्यकुंड ओवरब्रिज पर जाना पड़ता है। माधोपुर बंधा से होते हुए महेसरा में सोनौली हाईवे तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। डोमिनगढ़ में ओवरब्रिज के निर्माण से टीपीनगर और नौसड़ जाने के लिए जहां एक नया विकल्प मिलेगा।
आधुनिक गोरखपुर का हो रहा दर्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इसकी शुरुआत विकास कार्यों से हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पहले रही होती तो यह कार्य भी तत्काल हो गया होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार, प्रदेश में सभी समस्याओ को सुदृढ़ कर समान्य स्थायी समाधान की ओर अग्रसर है। योगी सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं की सरकार है। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 46.41 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू कराया जाएगा। राजघाट से शुरू हुए हॉर्बर्ट बांध से माधोपुर बांध के बीच में डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन है। इस वजह से शहर के लोग माधोपुर बंधा होते हुए मानीराम की ओर नहीं जा पाते हैं। वहीं गोरखनाथ, राजेंद्र नगर सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों को लखनऊ जाने के लिए कालेसर जंगल कौड़िया फोरलेन की कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।
ओवरब्रिज के निर्माण से 70 से अधिक गांवों के लोगों के अलावा राप्ती और रोहिन के छोर पर बसे शहरियों को बड़ा फायदा मिलेगा। डोमिनगढ़ में ओवरब्रिज बनाने के संबंध में परियोजना तैयार करके शासन को भेजा गया था। इसकी प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति मिल गई है। जल्द ही इस परियोजना के संबंध में आगे की कार्रवाई की शुरू की जाएगी। विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि व्यय वित्त समिति की ओर से कुल 133 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसमें रेलवे के हिस्से में निर्माण के लिए 33.68 करोड़, भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा इत्यादि की रकम देने के लिए 20 करोड़ रुपये, यूटिलिटी शिफ्टिंग इत्यादि के लिए 7 करोड़ और पहुंच मार्ग बनाने में 71 करोड़ रुपये का खर्च का बजट शामिल किया गया है। परियोजना को शुरू कराने के लिए 46.41 करोड़ रुपये का बजट शासन ने जारी कर दिया है।