Lok Sabha Election 2024: संतकबीरनगर में सपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

UP Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Election 2024: संतकबीरनगर में सपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी
akhilesh yadav (1)

Khalilabad News: संत कबीर नगर में समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका लगा है. यहां कद्दावर सपा नेता व पूर्व विधायक दिग्गविजय नारायण उर्फ जय चौबे ने समाजवादी पार्टी से  इस्तीफा दे दिया है.जय चौबे   संत कबीर नगर लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जाते थे.

दिग्गविजय नारायण उर्फ जय चौबे ने अखिलेश यादव पर  तंज भी कसा. उन्होंने अखिलेश को दूषित मानसिकता वाला  व्यक्ति बताया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

सपा चीफ के PDA वाले नारे को लेकर जय चौबे ने कहा किएक जाति विशेष को छोड़कर न ही इनके साथ कोई पिछड़ा है और दलित समाज को कोई भी जाति इनके साथ है. जय चौबे ने दावा किया कि मुस्लिम हमारे साथ हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में STF और FSDA का एक्शन, 3 लोगों से मिले 1.20 करोड़ के प्रतिबंधित इंजेक्शन

पूर्व विधायक ने कहा प्रधान का चुनाव हारने वाले पप्पू निषाद को समाजवादी पार्टी ने कैंडिडेट बनाया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस ज़िले को मिलेगा बड़ा लाभ, बनेगा दूसरा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

On