यूपी के इस जिले में Income Tax का छापा, 800 करोड़ की संपत्ति आई सामने

आयकर की टीम दो दर्जन से अधिक गाड़ियों से पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी साहबगंज समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ पहुंची

यूपी के इस जिले में Income Tax का छापा, 800 करोड़ की संपत्ति आई सामने
Income Tax (1)

पूर्वांचल के बड़े फ्लोर मिल कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की है। कारोबारी रिश्ते के चलते कार शो रूम के मालिक और रियल एस्टेट का काम करने वाले कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई है।

गोरखपुर में रियल स्टेट के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

×
आयकर की टीम दो दर्जन से अधिक गाड़ियों से पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी साहबगंज समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ पहुंची। एक साथ भारत सरकार लिखी गाड़ियो के चलते कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जांच टीम में 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के शामिल होने की सूचना है। छापे के दौरान आयकर टीम को आवास के अंदर गैरेज में खड़े 10 मर्सिडीज मिली, जिसकी डिग्गी खुलवाकर उन्होंने जांच की। हालांकि टीम को इसमें एक-दो सादा चेक बुक को छोड़कर कुछ और हाथ नहीं लगा। जांच में फ्लोर मिल कारोबारी की पत्नी के नाम पर पब्लिकेशन हाउस संचालित होता है। इसमें सर्वाधिक गड़बड़ी सामने आई है। टीम को कई ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जिसमें खरीद-फरोख्त छिपाई गई है। कई कागज ऐसे मिले हैं, जिसमें टर्नओवर कम दिखाकर कर चोरी की गई है। सूत्रों की माने तो कारोबारी ने अपने धन का सर्वाधिक निवेश रियल इस्टेट में किया है। कारोबारी व उनके स्वजन से आयकर टीम के अधिकारी प्रापर्टी के मिले दस्तावेज के आधार पर पूरे दिन पूछताछ करते रहे। उनके सवालों से कारोबारी व स्वजन की परेशानी बढ़ गई है। हरिओम के रियल इस्टेट कारोबारी, साहबगंज व गीडा स्थित फ्लोर मिल कारोबारी के ठिकाने, फलमंडी स्थित चार पहिया वाहन के शोरूम समेत कई अन्य ठिकानों पर टीम की जांच चलती रही। इधर, शुक्रवार को टीम ने जब्त किए 70 हार्ड डिस्क से डिलीट कई डाटा को फोरेंसिक टीम के जरिये पुनरू हासिल कर उसकी भी छानबीन शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की सिक्योरिटी के लिए ब्लैक कैट कमांडो से लेकर रोबोट तक, 45 दिनों तक रहेंगे ये इंतजाम

ठिकानों पर आयकर का छापा, मचा हड़कंप

टीम में गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद के अधिकारी शामिल है। छापेमारी के चलते सुबह 10 बजे गुलजार होने वाली साहबगंज मंडी की ज्यादेतर दुकानें 12 बजे तक भी नहीं खुली थीं। जिस कारोबारी के प्रतिष्ठान और आवास पर छापेमारी हुई है, उसका फ्लोर मिल का बड़ा काम है। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच तेज करते हुए खलीलाबाद, बस्ती व अन्य बाहरी स्थानों पर चल रही कार्रवाई बंद कर इसमें शामिल अधिकारियों को भी यहां बुला लिया। अब विभाग यह कार्रवाई कारोबारी के आवास स्थित कार्यालय व शहर के ठिकानों पर केंद्रित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, इस तारीख से इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, पढे आदेश

उम्मीद जताई जा रही है कि टीम रविवार की देर शाम तक कार्रवाई पूरी कर लेगी। पूर्वांचल के एक बड़े फ्लोर मिल कारोबारी के यहां करोड़ों की कर चोरी मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई ने नया मोड़ ले लिया है। जांच में टीम को कारोबारी के सिविल लाइंस स्थित आवास के कार्यालय से देश के विभिन्न शहरों में खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही कई ऐसे बैंक खाते सामने आए हैं, जिसमें लेनदेन देखकर आयकर अधिकारी भी हैरान हैं। उप निदेशक आयकर, वाराणसी अतुल कुमार पांडेय के नेतृत्व में आयकर अधिकारी अरविंद चौहान, सुधाकर शुक्ला व ऐश्वर्या की टीम ने तीसरे दिन शनिवार को हाथ लगे संपत्ति के दस्तावेजों का जब वैल्यूअर ने मूल्यांकन किया तो करीब आठ सौ (800) करोड़ से अधिक की कर चोरी का मामला सामने आया। जबकि, टीम 200 करोड़ की कर चोरी की आशंका में छापेमारी करने आई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जवानों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाया प्रतिदिन का ड्यूटी भत्ता

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में 61 साल मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम
UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास
यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ
यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
यूपी में सरकार बनवा रही 12 नंबर का खास कार्ड, जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
Aaj Ka Rashifal 14 January 2025: कन्या, सिंह, मिथुन, कुंभ, तुला, कर्क, वृश्चिक, मकर, मीन, मेष, धनु, वृषभ का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में भी चलेगी मेट्रो, इस रूट पर सफल हुआ ट्रायल
यूपी में इन जवानों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाया प्रतिदिन का ड्यूटी भत्ता
यूपी के इस जिले से चलेंगी 199 ट्रेन, देंखे कौन सी ट्रेन कब और कहा जाएगी