यूपी के इस जिले में हर थाने की 20% पुलिस फोर्स रात में करेगी गश्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
-(1).png)
जानिए क्या है ऑपरेशन चक्रव्यूह
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाओं को अब पुलिस की सक्रियता पर सवाल पर सवाल खड़ा कर दिया है जिसमें चोरी के अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देर रात्रि गस्त के साथ-साथ ऑपरेशन चक्रव्यूह को अनिवार्य रूप से रोजाना चलने का दिशा निर्देश दिया है.
जिसमें सीपी ने कहा है कि कमिशन रेट के हर थाने की 20% पुलिस शहर से लेकर गांव तक अपने-अपने क्षेत्र में टीम बनाकर पैदल मार्च करेंगे तथा गस्त करने वाली टीम को प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने थाना प्रभारी को देना होगा. पुलिस के जवान जिन क्षेत्रों में गस्त करेंगे उन क्षेत्रों में अगर चोरी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रस्त करने वाली टीम पर होगी.
-(2).png)
पुलिस विभाग ने कसी अपनी कमर
अब इस कड़ी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खास बातचीत करके कहा है कि गांव में रात 11:30 के बाद घूमने वालों को रोककर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी तथा आवश्यक रूप से स्थानीय ग्रामीण से सत्यापन करने के बाद ही उन्हें छोड़ेगी अगर वह व्यक्ति उस गांव का नहीं है तो वह क्या करने आया है.
पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी शहर में सड़कों पर रात तक 1:00 के बाद घूमने वालों को पकड़ कर पुलिस उनके पूछताछ करेगी तथा यदि जरूरी हुआ तो उन्हें गिरफ्तार भी करेगी. आगे कहां गया है कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत प्रमुख रूप से बिना नंबर के वाहनों की चैकिंग होगी तथा बताया गया है कि कमिशन रेट मैं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज चोरी की 79 घटनाओं में अभी तक 46 का खुलासा करवा दिया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।