Harishankar Tiwari Passed Away: 6 बार विधायक, पांच बार काबीना मंत्री, कुछ ऐसा रहा हरिशंकर तिवारी का राजनीतिक सफर
Leading Hindi News Website
On

Harishankar Tiwari News: उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन की सूचना मिलते ही धर्मशाला स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुट गई. अपने पीछे वे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं. निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है.
बुधवार की सुबह उनका शव दर्शनार्थ हाता परिसर में रखा जाएगा. इसके बाद बड़हलगंज स्थित गांव टांडा ले जाया जाएगा. वहां से शव को नेशनल इंटर कॉलेज में दर्शनार्थ रखा जाएगा. इस कॉलेज के वे प्रबंधक भी रहे हैं. बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि पूर्वांचल के ब्राह्मणों में अच्छी पैठ रखने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी ऐसी शख्सियत थे, जो पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे. सूबे में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार आई, उसने अपनी कैबिनेट में उन्हें जगह दी. छह बार विधायक रहे तो पांच बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला था.
हरिशंकर तिवारी ने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं. तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे. 2007 के चुनाव में बसपा ने राजेश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया था.
पूर्व मंत्री श्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2023
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/XhUsI6y0b5
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा- पूर्व मंत्री श्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. भावभीनी श्रद्धांजलि!
On