Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे शुरू, पहुंची ASI टीम, सुरक्षा कड़ी
Leading Hindi News Website
On

Gyanvapi Survey Case: ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करेगा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल ASI को सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी है. हिंदू पक्ष की ओर से पेश वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, ''ASI ही बता सकता है कि सर्वे पूरा करने में कितने दिन लगेंगे. अयोध्या में राम मंदिर का सर्वे पूरा करने में 7-8 महीने लग गए.''
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, "इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल ASI को सर्वेक्षण करने की अनुमति दी. ASI और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हम भी वहां जा रहे हैं. यह सर्वेक्षण इतिहास रचने की ओर एक कदम है."
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि सभी लोग (ASI अधिकारियों समेत) वहां पहुंच गए हैं. सर्वे शुरू हो गया है.
On