गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं
गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

उत्तर प्रदेश: उत्तर भारत में ठंड ने जैसे ही दस्तक दी, ट्रेनों का समय पूरी तरह गड़बड़ा गया. स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ रोजाना चलने वाली कई रूटीन ट्रेनें भी भारी देरी का शिकार हो रही हैं. हालात ऐसे बने कि लखनऊ से गोरखपुर की दूरी तय करने में इंटरसिटी एक्सप्रेस को करीब 11 घंटे लग गए. धीमी रफ्तार से परेशान यात्री सहजनवा स्टेशन पर धैर्य खो बैठे. नाराज लोग प्लेटफॉर्म पर उतर आए और रेलवे प्रशासन के प्रति अपना विरोध जताया.

शार्ट टर्मिनेशन के बाद और बढ़ी परेशानी

बीते मंगलवार शाम 4:30 बजे चारबाग से चलने वाली इंटरसिटी को शार्ट टर्मिनेशन के कारण पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गोमतीनगर से यह ट्रेन एक घंटे देर से रवाना हुई और फिर रास्ते में देरी लगातार बढ़ती गई. छोटे-छोटे स्टेशनों पर बार-बार रुकने के बाद यह ट्रेन, जो रात 9:30 बजे गोरखपुर पहुँचनी थी, सुबह 3 बजे जाकर पहुँची.

गोंडा से यात्रा कर रहे शिवेन्द्र ने बताया कि रास्ते में कोहरा तक नहीं था, इसलिए इतनी ज्यादा लेटलतीफी समझ से बाहर है. उन्होंने कहा, “यदि पता होता कि इतना समय लगेगा तो मैं बस से आना ही बेहतर समझता.”

गोरखपुर में प्लॉट बुकिंग का आखिरी मौका, 31 दिसंबर तक करें आवेदन यह भी पढ़ें: गोरखपुर में प्लॉट बुकिंग का आखिरी मौका, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

हवाई यात्राओं पर भी असर, कई उड़ानें घंटों लेट

रेल ही नहीं, हवाई सफर भी ठंड की वजह से प्रभावित हुआ. बुधवार को इंडिगो की कई उड़ानें निर्धारित समय से काफी देर बाद पहुंचीं. सबसे अधिक दिक्कत दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई मार्ग की फ्लाइट्स में दिखाई दी.

आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन! यह भी पढ़ें: आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

  • दिल्ली से सुबह 11:40 बजे आने वाली उड़ान शाम 4:04 बजे उतरी.
  • हैदराबाद से 1:25 बजे पहुंचने वाली फ्लाइट तीन घंटे बाद 4:28 बजे आई.
  • मुंबई से 3:15 बजे लैंड होने वाली उड़ान रात 8:13 बजे गोरखपुर पहुंची.

इन देरीयों के कारण आने-जाने वाले यात्रियों को कई घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा और यात्रा थकान भरी हो गई.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

गोरखधाम एक्सप्रेस भी लेट, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़

गुरुवार को बठिंडा से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे देरी से स्टेशन पहुंची. इंतजार करते-करते यात्रियों की हालत खराब हो गई. भीड़ इतनी बढ़ी कि प्लेटफॉर्म की सभी बेंचें भर गईं. मजबूरन अनेक यात्रियों को ठंडे फर्श पर कागज या चादर बिछाकर बैठना पड़ा.

पंक्चुअलिटी लुढ़की, बनारस मंडल सबसे नीचे

ठंड की शुरुआत होते ही उत्तर रेलवे (NER) की समयपालन व्यवस्था लड़खड़ा गई है. कुछ समय पहले तक जहां पंक्चुअलिटी 85% से ऊपर थी, वहीं अब यह घटकर लगभग 75% पर आ गई है.

सबसे खराब स्थिति बनारस मंडल की है, जहाँ सिर्फ 60% ट्रेनें ही समय पर पहुंच पा रही हैं. लखनऊ मंडल की पंक्चुअलिटी अभी 75–80% के बीच बनी हुई है.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।