UP के इस ज़िले में सिक्स लेन सड़क और नए पुलों का तोहफ़ा
-(1).png)
यूपी में चार बड़ी परियोजनाओं को वार्षिक कार्य योजना में शामिल किए जाने को लेकर बड़ी खुशखबरी जिले में मानी जा रही है. इस दौरान जर्जर तथा जाम सड़कों से मुक्ति आसानी से मिल पाएगी इसी बीच बलरामपुर और अयोध्या बायपास तथा सिक्स लेन सड़क के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.
प्रदेश को मिला सिक्स लेन की सौगात
इसी बीच पखवारे भर पहले गोंडा रिंग रोड का पश्चिमी हिस्सा स्वीकृत हुआ था अब उसके बाद दो दिन पहले कोई एक बैठक में इसका रिंग रोड का पूर्वी हिस्सा भी अगले वर्ष की कार्य योजना में शामिल करवा दिया गया है पूर्वी रिंग रोड 9 किलोमीटर 290 मीटर लंबा तय किया गया है जिसमें बलरामपुर के मार्ग से निकलकर उतरौला रोड होते हुए अयोध्या रोड से कनेक्ट किया जाएगा जिसमें बलरामपुर मार्ग से पड़रीकृपाल, परसापुर, इंदिरापुर, पूरे तिवारी, तुरकौलिया, बहलोलपुर, तुर्काडीहा,मांदे, रौतावा, सोनी हरलाल, महादेव, गुलरिहा मार्ग होते हुए अयोध्या मार्ग तक जाएगा.
नए पुल और सड़कों का होगा विस्तार
इस परियोजना के दौरान बाईपास का भी सर्वे करवरकर इसका प्राक्कलन बनाया जाएगा अब बलरामपुर के मार्ग पर इटियाथोक बाजार स्थित बिसुही नदी के जर्जर पुल और मनकापुर बभनान मार्ग स्थित मनवर नदी पर बना हुआ पुराने बगुलही पुल की जगह नया सेतु निर्माण की भी प्राक्कलन निर्माण की तैयारी प्रारंभ हो गई है जिसमें यही नहीं वर्षों से 65 किलोमीटर लंबा अयोध्या बलरामपुर सिक्स लेन मार्ग के लिए सर्वे की तैयारी प्रारंभ करवा दी गई है.
जिसमें मार्ग अयोध्या में रिंग रोड से निकलकर गोंडा रिंग रोड मार्ग होते हुए इटियाथोक और बलरामपुर के बीच गोरखपुर तथा शामली एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा पुलों के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग खंड अयोध्या गोंडा के पूर्वी रिंग रोड बलरामपुर अयोध्या बायपास समेत अयोध्या गोंडा बलरामपुर से सिक्स लेन मार्ग के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है अब यह दोनों कार्य होने के बाद ही प्रस्ताव सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है इस दौरान स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।