गोरखपुर के बेटे ने बढ़ाया मान, सीबीआई अभियोजन अधिकारी बने अनुस्वार शाही

गोरखपुर के बेटे ने बढ़ाया मान, सीबीआई अभियोजन अधिकारी बने अनुस्वार शाही
गोरखपुर के बेटे ने बढ़ाया मान, सीबीआई अभियोजन अधिकारी बने अनुस्वार शाही

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर जिले के गढ़वा रामपुर, महुआपार के रहने वाले अनुस्वार शाही ने कठिन परिश्रम और संघर्षों के पश्चात बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) में अभियोजन अधिकारी (Prosecution Officer) के पद पर चयन मिला है.

परिवार का योगदान

अनुस्वार शाही अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को देते हैं. उनकी माता डॉ. अन्नपूर्णा शाही अध्यापिका हैं, जबकि पिता गिरिजेश शाही गोला में वकालत का कार्य करते हैं. उन्होंने अपने बड़े भाई अनुराग शाही, भाभी शिवांगी शाही, गुरुजनों और अन्य परिजनों का भी विशेष आभार जताया.

यह भी पढ़ें: पुराने भवनों में भी बन सकेंगे होटल, यूपी के इस ज़िले में नया नियम लागू

उनके पुरे परिवार और रिश्तेदारों में इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई. इस विशेष अवसर पर तेज प्रताप शाही, महेंद्र प्रताप शाही, राणा शाही, जय प्रकाश शाही समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जन्माष्टमी पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली, जानें पूरा प्लान

शिक्षा से सफलता तक की यात्रा

अनुस्वार शाही की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर क्षेत्र के आरएसआरएन कॉन्वेंट स्कूल भरौली और आरपीएम एकेडमी कौड़ीराम से हुई. बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाले अनुस्वार ने बाद में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बीए ऑनर्स और फिर एलएलबी पूरी की.

यह भी पढ़ें: यूपी में रेलवे की अनोखी पहल, पटरियों के बीच से होगा बिजली उत्पादन

तत्पश्चात न्यायिक सेवा की तैयारी के दौरान उन्हें कई बार असफलता का सामना करना पड़ा, हालांकि बार-बार की कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे. आखिरकार, उनकी मेहनत ने रंग लाई और उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती-गोंडा रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक, 15 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।