यूपी के इस जिले में जन्माष्टमी पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली, जानें पूरा प्लान

यूपी के इस जिले में जन्माष्टमी पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली, जानें पूरा प्लान
Uttar Pradesh News

यूपी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व केवल धार्मिक ही नहीं अपितु एक सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक भोजन का त्यौहार है इसमें पूजा, उपवास, भजन, रासलीला, झांकियां तथा दही हांडी भी शामिल किया गया है. मथुरा तथा वृंदावन में जन्माष्टमी की तैयारी कुछ दिनों पहले ही प्रारंभ हो गई थी जहां भक्तों की श्रद्धा तथा उत्साह की भीड़ उमड़ती है.

कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर रूट डायवर्जन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दिन शनिवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीगगेट की तरफ वाहन का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है जिसमें वाहनों के लिए करीब करीब 25 पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है जिसमें 95 स्थलों पर बैरियर लगाया जा चुका है मथुरा के अलावा भी आगरा रेंज के फिरोजाबाद, मैनपुरी जिला से आ रहे यातायात कर्मी व्यवस्था को संभालेंगे और निगरानी करेंगे. अब कडी़ में एसपी ट्रैफिक के मनोज कुमार यादव ने कहा है कि दिन शनिवार तड़के से विभिन्न मार्ग से डीगगेट की तरफ जाने वाली वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में डीएम सख्त, खानापूर्ति करने वाले अफसरों को कड़ी चेतावनी

जन्म स्थान पर जन्म उत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यानपूर्वक रखते हुए करीब करीब 25 स्थलों पर पार्किंग बनाई जा चुकी है. अब इस कड़ी में माल गोदाम रोड, केजेएस मुख्य द्वार पर अधिकारियों के वाहनों को पार्किंग, नया बस स्टैंड, नगर पालिका पोतराकुंड के पास वीआईपी पार्किंग, जीआईसी इंटर कॉलेज पर छोटे वाहनों को, गोकुल रेस्टोरेंट के सामने गोविंदा के प्लाट पर पार्किंग, क्लैंसी इंटर कॉलेज मैदान पर, हाईवे स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड पर पार्किंग, रामलीला मैदान सदर बाजार पर बड़े वाहनों को, रामलीला मैदान कल्याण करोति संस्था के सामने वाली जगह में पार्किंग, मल्टी लेवल पार्किंग विकास बाजार, राजेश सैनी के प्लांट पीएमवी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, वृंदावन रोड, आरके ज्वैलर्स के प्लांट जयसिंहपुर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 

यह भी पढ़ें: UP के इस ज़िले में सिक्स लेन सड़क और नए पुलों का तोहफ़ा

किन-किन स्थानों पर हुआ प्रतिबंधित मार्ग

इस कड़ी में प्रतिबंधित मार्ग में गोवर्धन चौराहे से मंडी चौराहे से भूलेश्वर को आने वाले परिवहन प्रतिबंधित किए गए हैं रोडवेज बस औद्योगिक क्षेत्र से माल गोदाम रोड आएगी. भूतेश्वर तिराहा से जन्म स्थान की और सभी वहां प्रतिबंधित किए गए हैं, मसानी से डीगगेट की और वहां प्रतिबंधित है मसानी चौराहे से चौक बाजार की ओर वाहन बंद रहेंगे, गोकरन तिराहे से चौक की ओर और बैंक बाजार से द्वारकाधीश की और वहां प्रतिबंधित रहेंगे,

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती-गोंडा रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक, 15 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

बस स्टैंड से भूतेश्वर की और वहां प्रतिबंध रोडवेज बस माल गोदाम वाले रास्ते होकर जाएगी, स्टेट बैंक के चौरासा से कमर्शियल, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, सभी वहां धौलीप्याऊ होकर जा सकेंगे, कृष्णापुरी से सभी प्रकार के वहां होली गेट की ओर और जीआईसी कॉलेज बैरियर से आगे वाहन बंद, लक्ष्मी नगर चौराहे से एनसीसी तिराहा सदर के वाहन प्रतिबंध, गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी चौराहे की और वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, जरूरत पर चार पहिया भी बंद रहेंगे, भरतपुर मेट में डीगगेट की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया वाहन ऑटो ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में रेलवे की अनोखी पहल, पटरियों के बीच से होगा बिजली उत्पादन

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।