यूपी के इस जिले में बन रहा फोरलेन और सिक्स-लेन, जल्द पूरा होगा काम

यूपी के इस जिले में बन रहा फोरलेन और सिक्स-लेन, जल्द पूरा होगा काम
Expressway News

उत्तर प्रदेश में आगामी मानसून से पहले सिक्स.लेन और फोरलेन सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी आई है. जिलाधिकारी के हालिया निरीक्षण ने निर्माण एजेंसियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया है.

DM के निरीक्षण से काम में तेजी

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सिक्स.लेन और फोरलेन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य यातायात की भीड़ को कम करना और यात्रा को सुगम बनाना है. हालांकि मानसून के दौरान निर्माण कार्यों में रुकावट की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में डीएम चंद्रमोहन गर्ग के निरीक्षण के बाद पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन और रामनगर निमार्णाधीन फोरलेन के कार्य में तेजी आई है. कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने मजदूरों की संख्या बढ़ा दी है. कार्यदायी संस्था के जीएम सुनील राठौड़ ने बताया कि पहले 300 मजदूर लगाए गए थे,

यह भी पढ़ें: यूपी में 400 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, खर्च होंगे करोड़ों रुपए

वहीं 400 से श्रमिक काम कर रहे है. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद कार्यदायी संस्था को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बरसात के पहले सिक्स व फोरलेन का कार्य पूरा कर लिए जाने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने बारिश से पहले फोरलेन का निर्माण पूरा करने का दावा किया है. डीएम ने बुधवार को निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. डीएम के निर्देश के बाद कार्यदायी संस्था पड़ाव से नगर तक सिक्स व नगर में फोरलेन के कार्य में तेजी से जुट गई है. हाल ही में जिलाधिकारी ने निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए ताकि बारिश के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की भी जांच की.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में डीजल और पेट्रोल के कीमत में उत्तार चढ़ाव, जाने अपने जिले का हाल

प्रभावित क्षेत्रों में कार्य

निर्माण कार्य मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में केंद्रित है जहाँ यातायात की अधिकता है और सड़कों की स्थिति खराब है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल यात्रा में सुविधा होगीए बल्कि स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा. पड़ाव से गोधना तक 15 किलोमीटर सिक्स लेन का काम 328.28 करोड़ से कराया जा रहा है. वर्ष 2021 में लेन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. पड़ाव से पीडीडीयू नगर के पहले तक लगभग काम पूरा हो गया है. हालांकि अभी लेन के किनारे सुंदर पत्थर व पौधे लगाने का काम शेष है. वहीं, पीडीडीयू नगर में नाले के लिए खोदाई का काम चल रहा है. पड़ाव से गोधना चौराहे तक बन रहे प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार नगर क्षेत्र में नौ-नौ मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, हुआ यह बदलाव

दोनों पटरियों पर किनारे करीब ढाई मीटर चौड़ा नाला भी बनाया जा रहा है. कुल मिलाकर 28.2 मीटर चौड़ाई में जमीन का उपयोग किया जाएगा. लेन निर्माण से जुड़े सभी कार्य वर्ष 2023 तक ही पूरे कर लिए जाने थे लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य चल रहा है. इसकी जानकारी होने के बाद नवागत डीएम ने पिछले बुधवार को चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था. उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के सक्रिय निरीक्षण और निर्देशों से निर्माण कार्यों में तेजी आई है. यदि यह गति बनी रहती है तो आगामी मानसून से पहले सिक्स.लेन और फोरलेन सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण हो सकते हैं. जिससे प्रदेशवासियों को बेहतर यातायात सुविधाएँ मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती में सुबह 10 बजे से इस टाइम तक इन इलाकों में नहीं रहेगी लाइट

On

ताजा खबरें

लखनऊ से इस जिले के बीच चलेगी वंदे मेट्रो! देखें समय और रूट
यूपी के इस जिले इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
क्या वाकई वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल के हैं? जानें कैसे TW3 टेस्ट से सामने आएगा सच!
एशिया कप 2025 से पाकिस्तान बाहर? पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला संभव
स्मार्टवॉच के दौर में भी क्यों चमक रहा है Rolex का जलवा?
Gujarat Titans की चुप्पी से फूटा बड़ा राज, Rabada ने खुद किया कबूल—बैन की असली वजह अब आई सामने!
16 जून और 30 जून से बदल जाएगा UPI सिस्टम: जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव और कैसे बढ़ेगी आपकी सुरक्षा
यूपी के इन 16 जिलों में सड़कों पर नहीं लगेगा जाम! खास तरीके से बनेंगी सड़के
बस्ती में सुबह 10 बजे से इस टाइम तक इन इलाकों में नहीं रहेगी लाइट
यूपी में अगले इतने दिनों तक होगी बारिश गिरेगी बिजली