यूपी में हाईवे से जुड़ेगा फोरलेन और डिफेंस कॉरिडोर, अपलोड होंगे टेंडर
-(1).png)
यूपी के प्रयागराज में योगी सरकार की ऐतिहासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्रियों ने भी भाग लिया। जानिए क्या हुआ फैसला। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रयागराज को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा। इन विकास योजनाओं से प्रयागराज और आस.पास के क्षेत्रों में यातायात की सुगमता बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
योगी सरकार का बड़ा ऐलान
नया आर्थिक जोन बनाने से बदलेगी तस्वीर
ई-टेंडर 12 मार्च को दोपहर 12 बजे तक अपलोड किए जा सकते हैं। उसी दिन दोपहर 12रू30 बजे तकनीकी बिड खोली जाएगी। जो ठेकेदार कंपनियां तकनीकी बिड में चयनित होंगी, उनकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसके बाद कार्यादेश जारी कर निर्माण कराया जाएगा। शासन से स्वीकृति के बाद पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार और अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) अनूप कुमार मिश्रा ने इस सड़क के निर्माण के लिए ई-टेंडर जारी किए हैं। बता दें कि नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने वाले मार्ग में स्थित ग्राम सचौली में बना दो लेन का पुल पिछले साल जर्जर हो गया था, जिस पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। इस वजह से हमीरपुर, कबरई से लखनऊ, सीतापुर जाने वाले वाहनों को एक तरफ करीब 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इसके मद्देनजर सेतु निगम सचौली में पांडु नदी पर दो-दो लेन के दो पुल निर्माण कराने जा रहा है। एक साल में पुल पर यातायात संचालित हो सकेगा। कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से डिफेंस कॉरिडोर तक आवागमन सुगम बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड ने पिछले साल इस राष्ट्रीय राजमार्ग के नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए कानपुर डिफेंस नोड (कॉरिडोर) तक फोरलेन की सड़क, बीच में डिवाइडर और दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण और स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए 170 करोड़ का प्रस्ताव शासन भेजा था। शासन में समीक्षा के बाद निर्माण लागत घटाकर 113.85 करोड़ करते हुए गत माह वित्तीय स्वीकृति दी। साथ में शर्त लगा दी कि जो ठेकेदार इस मार्ग का निर्माण कराएगा, वही पांच साल तक इसका अनुरक्षण भी करेगा। प्रयागराज और वाराणसी दोनों ही धर्मनगरी है, यहां भारी संख्या में धार्मिक पर्यटन होता हैए ऐसे में इस क्षेत्र का विकास ऐसा हो कि यहां आने वाले श्रद्धालु तीन.चार दिन ठहरें, नीति आयोग के मुताबिक इस क्षेत्र का विकास होने से पांच साल के भीतर यहां की अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ोतरी होगी, योजना के तहत इस आर्थिक क्षेत्र में सात जिलों के 22.393 वर्ग किमी क्षेत्र को शामिल किया जाएगा। ये सात जिले हैं वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और भदोही।