Dimple Yadav Networth: डिंपल यादव के पास 5 बैंक अकाउंट्स! 59 लाख रुपये के आभूषण, कुल संपत्ति 39 करोड़ से ज्यादा

Dimple Yadav Mainpuir News

Dimple Yadav Networth: डिंपल यादव के पास 5 बैंक अकाउंट्स! 59 लाख रुपये के आभूषण, कुल संपत्ति 39 करोड़ से ज्यादा
dimple yadav

Dimple Yadav Mainpuri: समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. डिंपल यादव, Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav की पत्नी और सपा संस्थापक Mulayam Singh Yadav की बहू हैं.  15 जनवरी 1978 को जन्मीं डिंपल यादव की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वह ग्रेजुएट हैं और उनके पास कुल  39,91,50,416 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साल 2022 में मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की दी गई जानकारी के अनुसार डिंपल पर 31,53,000 रुपये का कर्ज भी है.

Dimple Yadav के पास 5 बैंक अकाउंट्स!
1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से बी.कॉम करने वालीं डिंपल यादव के 5 बैंक खाते हैं. साल 2022 में दिए गए हलफनामे के अनुसार डिंपल के पास 1,02,300 रुपये नगद हैं.

इसके अलावा डिंपल के पास 59,76,687 रुपये के आभूषण हैं. इसके साथ ही डिंपल के पास 50,40,060 की जमीन भी है. सपा नेता के पास 3,50,23,840 की कीमत की कॉमर्शियल बिल्डिंग है.

गोरखपुर–लखनऊ रूट को मिलेगी रफ्तार, गोंडा में 15.35 किमी रेल लाइन होगी डबल यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ रूट को मिलेगी रफ्तार, गोंडा में 15.35 किमी रेल लाइन होगी डबल

कुछ यूं हुई थी अखिलेश और डिंपल की शादी
Dimple Yadav के पास 4,38,65,300 की रिहायशी संपत्ति भी है. डिंपल यादव दो बार कन्नौज से और 1 बार मैनपुरी से सांसद रह चुकी हैं. इस बार वह फिर चुनावी मैदान में हैं. डिंपल के निजी जीवन की बात करें तो अखिलेश से उनकी मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई.

यूपी के 2 लाख से ज्यादा परिवारों को बड़ी खुशखबरी: सीएम योगी ट्रांसफर करेंगे 1-1 लाख रुपये यह भी पढ़ें: यूपी के 2 लाख से ज्यादा परिवारों को बड़ी खुशखबरी: सीएम योगी ट्रांसफर करेंगे 1-1 लाख रुपये

हालांकि जब इसकी जानकारी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को हुई तब वह इसके लिए राजी नहीं हुए.  डिंपल के पिता भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन वह भी मान गए. लेकिन अखिलेश की जिद के आगे मुलायम झुके और उन्होंने डिंपल से उनकी शादी 24 नवंबर 1999 को कराई.

यूपी में बिजली होगी और सस्ती: मिर्जापुर थर्मल पावर प्लांट से 2031 तक सप्लाई यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली होगी और सस्ती: मिर्जापुर थर्मल पावर प्लांट से 2031 तक सप्लाई

अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे  हैं. जिसमें दो बेटियां अदिति और टीन और एक बेटा अर्जुन है. अदिति इन दिनों लंदन से लौटकर अपनी मां डिपल यादव के चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है