Dimple Yadav Networth: डिंपल यादव के पास 5 बैंक अकाउंट्स! 59 लाख रुपये के आभूषण, कुल संपत्ति 39 करोड़ से ज्यादा
Dimple Yadav Mainpuir News
Dimple Yadav के पास 5 बैंक अकाउंट्स!
1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से बी.कॉम करने वालीं डिंपल यादव के 5 बैंक खाते हैं. साल 2022 में दिए गए हलफनामे के अनुसार डिंपल के पास 1,02,300 रुपये नगद हैं.
इसके अलावा डिंपल के पास 59,76,687 रुपये के आभूषण हैं. इसके साथ ही डिंपल के पास 50,40,060 की जमीन भी है. सपा नेता के पास 3,50,23,840 की कीमत की कॉमर्शियल बिल्डिंग है.
कुछ यूं हुई थी अखिलेश और डिंपल की शादी
Dimple Yadav के पास 4,38,65,300 की रिहायशी संपत्ति भी है. डिंपल यादव दो बार कन्नौज से और 1 बार मैनपुरी से सांसद रह चुकी हैं. इस बार वह फिर चुनावी मैदान में हैं. डिंपल के निजी जीवन की बात करें तो अखिलेश से उनकी मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई.
यह भी पढ़ें: यूपी के 2 लाख से ज्यादा परिवारों को बड़ी खुशखबरी: सीएम योगी ट्रांसफर करेंगे 1-1 लाख रुपयेहालांकि जब इसकी जानकारी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को हुई तब वह इसके लिए राजी नहीं हुए. डिंपल के पिता भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन वह भी मान गए. लेकिन अखिलेश की जिद के आगे मुलायम झुके और उन्होंने डिंपल से उनकी शादी 24 नवंबर 1999 को कराई.
अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं. जिसमें दो बेटियां अदिति और टीन और एक बेटा अर्जुन है. अदिति इन दिनों लंदन से लौटकर अपनी मां डिपल यादव के चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है