Deoria SP Sankalpa Sharma पहले भी कर चुके हैं सिंघम वाले काम, Bharat Bandh का वीडियो देख याद आया ये केस

Deoria SP Sankalpa Sharma पहले भी कर चुके हैं सिंघम वाले काम, Bharat Bandh का वीडियो देख याद आया ये केस
DEORIA SP NEWS

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया में भी बुधवार को  आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों, भीम आर्मी और बसपा ने मार्च निकाला. हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारी सिविल लाइंस रोड स्थित जिलाधिकारी आवास से होते हुए कचहरी पहुंचे. यहां प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदर्शनकारियों ने दुकानें बंद करानी शुरू कर दीं. व्यापारियों ने कुछ देर के लिए अपनी दुकानें बंद कर दीं. फिर वो कचहरी चौराहा से आगे बढ़कर रोडवेज होते हुए भटवलिया पहुंचे. यहां बेतरतीब ढंग से बाइक खड़ी कर मुख्य मार्ग को जाम किया.

प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारी सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर रुद्रपुर मोड़ की ओर बढ़े, जहां प्रदर्शनकारियों ने खुले मॉल और शोरूम में जबरन घुसने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

लोगों को याद आया ये मामला
सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा वहां पहुंच गए. उन्होंने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में प्रदर्शन की आड़ में हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को डंडे से खदेड़ा. एसपी का यह रूप देख उत्तेजित पुलिस कर्मी भी एसपी के पीछे दौड़ पड़े. एसपी संकल्प शर्मा और पुलिस कर्मियों का यह रूप देख प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इससे पहले अग्निवीर मामले में भी युवाओं के प्रदर्शन के दौरान एसपी संकल्प शर्मा खुद युवाओं की भीड़ के बीच पहुंचे और पुलिस का नेतृत्व करते हुए में किसी भी तरह की तोड़फोड़ और जनहानि नहीं होने दी थी.

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav 2026: ग्राम प्रधान अब चुनाव में इतना कर सकेंगे खर्च, देखें नई गाइडलाइन

On

About The Author