यूपी के बस्ती में कंडक्टर करना चाहता था काली कमाई! UPSRTC ने ऐसे दबोचा
उत्तरप्रदेश बस्ती जिले से बस परिवहन द्वारा खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को अनुबंधित बस गोरखपुर से बस्ती आ रही थी। इसी दौरान बस्ती डिपो में तैनात आउटसोर्सिंग कंडक्टर सुनील यादव इसी इसी बीच शहर से सटे जिगना चौराहे के पास एआरएम की टीम ने बस की जांच किया तो पता चला कि कुल 17 यात्री सवार थे। जिनमें तीन यात्रियों को बगैर टिकट पाया गया। रोडवेज डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बगैर टिकट यात्रा कराने वाले आउटसोर्सिंग कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है
रोडवेज अधिकारियों ने अब इसको लेकर कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है। सुदूर क्षेत्रों से आने वाली बसों में यह जांच की जा रही है कि चालक.परिचालक आपसी मिलीभगत से कहीं बिना टिकट के यात्री तो नहीं ढो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई यात्री बिना टिकट के यात्रा करेगा तो इसके लिए कंडक्टर और ड्राइवर जिम्मेदार होंगे। बताया गया कि उत्तर प्रदेश में लगातार ये खबर मिल रही है कि रोडवेज बसों में यात्रियों से कम पैसे लेकर बिना टिकट के यात्रा कराई जा रही है। जिसके कारण अब रोडवेज अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं।