हरीश द्विवेदी के बयान से मची हलचल, 24 घंटे में दो बार किया लगभग एक जैसा पोस्ट
Harish Dwivedi News
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और असम बीजेपी प्रभारी हरीश द्विवेदी ने बीते 24 घंटे में दो बार ऐसे बयान दिए हैं जिनसे सियासी हलचल मच गई है. उन्होंने अपील की है कि दीपावली के दिन लोग समुदाय विशेष की दुकान से खरीरददारी न करें.
पूर्व सांसद के इस बयान पर हलचल मची ही थी कि उन्होंने मंगलवार को दूसरी पोस्ट भी कर दी. इसमें उन्होंने लिखा कि हिन्दुओ के पावन पवित्र त्योहार धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर अपने स्थानीय बाजार बस्ती में सनातन धर्मी भाई श्री राम कोमल सिंह जी की दुकान प्रज्ञा पूजन भण्डार एवं श्री काशी प्रसाद गौड़ जी के दुकान से त्योहार की आवश्यक खरीदारी किया. आप सभी सनातन धर्मी भाईयो से आग्रह है कि अपने सनातनी परिवार की दुकान से ही खरीदारी करें और त्योहार की खुशियां धूमधाम से अपनो के साथ मनाए.
भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On