सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधार: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों से एक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को गोद लेने की अपील की
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी0एच0सी0) तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पी0एच0सी0) ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधार हैं. राज्य सरकार ने विगत 04 वर्षों में प्रत्येक स्तर के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाया है. उन्होंने सभी जनपदों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मैनपावर एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, मेडिकल उपकरणों की क्रियाशीलता तथा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की स्वच्छता और रंगाई-पुताई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की तर्ज पर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी अभियान चलाकर व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए. जिस प्रकार से ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के माध्यम से जन सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों में व्यापक स्तर पर आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने का कार्य किया गया है, इसी प्रकार सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था तथा रखरखाव को बेहतर बनाया जाना चाहिए.