'बटेंगे तो कटेंगे...' सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर मचा सियासी हंगामा, अखिलेश बोले- इनको...

Uttar Pradesh के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश की मौजूदा परिस्थिति का हवाला देते हुए कहा कि बटेंगे तो कटेंगे. उनके इस बयान ने राज्य की सियासत में नई सरगर्मी बढ़ा दी. समाजवादी पार्टी के पाष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया कि उनको (सीएम योगी) प्रधानमंत्री बनना है. उनको दिल्ली वाले समझाएंगे.
दरअसल आगरा में एक रैली में मुख्यमंत्री ने कहा, "राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता. और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे." आगरा में एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वे गलतियाँ यहाँ नहीं दोहराई जानी चाहिए...बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे."
मुख्यमंत्री ने कल विपक्ष पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा की तुलना में उन्हें वोट बैंक की अधिक चिंता है.
इस बयान पर सपा चीफ ने कहा कि ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं. अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं. भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है. निंदनीय बयान!