यूपी में होली जुलूस में हुआ बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
.png)
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज वाला दिन हंगामे में तब्दील हो गया। यहां कुछ हुड़दंगियों ने तीन जगहों पर जुलूस के दौरान पुलिस के रोक-टोक करने पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़कर पीटा। रिपोर्ट के अनुसार ये बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके, चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड और खिरनीबाग चौराहे पर देखने को मिले।
होली पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इसके अलावा चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर भी हालात बेकाबू हो गये, यहां दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले, इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा, बताया जाता है कि सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा तो काफी भीड़ रुक गई थी, तभी पुलिस और आरएएफ दस्ते ने भीड़ को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी, आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए, ईंट पत्थर भी पुलिस की तरफ फेंके गए। इस पर आरएएफ ने लाठी भांजना शुरू कर दिया और हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हर साल निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर इस बार जुमे के कारण खास सतर्कता बरती जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से पहले ही ढंक दिया गया था। मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था। इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ। यहां लाट साहब के जुलूस के दौरान बवाल होने पर पुलिस ने होली खेल रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस लाठीचार्ज से कई लोग घायल हुए हैं।