यूपी में होली जुलूस में हुआ बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

यूपी में होली जुलूस में हुआ बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Shahjahanpur Update

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज वाला दिन हंगामे में तब्दील हो गया। यहां कुछ हुड़दंगियों ने तीन जगहों पर जुलूस के दौरान पुलिस के रोक-टोक करने पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़कर पीटा। रिपोर्ट के अनुसार ये बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके, चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड और खिरनीबाग चौराहे पर देखने को मिले।

होली पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं खिरनीबाग चौराहे पर आरएएफ ने जबरदस्त लाठीचार्ज कर दिया, यहां आरएएफ के निशाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवार भी आ गए, बाइक सवार की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक को भी लाठी से मारकर उसका भारी नुकसान कर डाला। बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में हुआ। इसके अलावा बड़े लाट साहब के जुलूस के दौरान घंटाघर पर हुड़दंगियों पर आरएएफ के दस्ते ने लाठीचार्ज किया। इसी तरह खिरनीबाग चौराहे पर आरएएफ ने जबरदस्त लाठीचार्ज किया। यहां आरएएफ के निशाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवार भी आ गए। बाइक सवार की लाठियों से जमकर पिटाई की। उसकी बाइक भी लाठी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दी गई। बताया जाता है कि सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा तो काफी भीड़ रुक गई थी। पुलिस और आरएएफ दस्ते ने भीड़ को आगे बढाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए। ईंट पत्थर भी पुलिस की तरफ फेंके गए। इस पर आरएएफ ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। कई हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी तरह घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर आगे बढ़ाया। इसके अलावा चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर भी दो पक्षों में जमकर लात घुसे चले। इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। खास बात यह रही की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में हुरियारों ने बिजली के तारों पर छोड़ी होली की निशानी! बड़ी संख्या में टंगी दिखी फटी हुई शर्ट्स

हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इसके अलावा चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर भी हालात बेकाबू हो गये, यहां दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले, इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा, बताया जाता है कि सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा तो काफी भीड़ रुक गई थी, तभी पुलिस और आरएएफ दस्ते ने भीड़ को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी, आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए, ईंट पत्थर भी पुलिस की तरफ फेंके गए। इस पर आरएएफ ने लाठी भांजना शुरू कर दिया और हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।  हर साल निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर इस बार जुमे के कारण खास सतर्कता बरती जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से पहले ही ढंक दिया गया था। मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था। इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ। यहां लाट साहब के जुलूस के दौरान बवाल होने पर पुलिस ने होली खेल रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस लाठीचार्ज से कई लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 16 March 2025: मेष, धनु, कर्क, सिंह, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, कुंभ, तुला,मीन,वृषभ, मकर का आज का राशिफल
असम प्रभारी को नई जिम्मेदारी की बारी! अमित शाह ने 'आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ...'
थाला धोनी का धमाकेदार कमबैक: नेट प्रैक्टिस में दिखी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, IPL 2025 के लिए तैयार!
उत्तर प्रदेश में 187 करोड़ रुपए से यह रूट होगा फोरलेन
यूपी में यहां बनेगा 7 एकड़ जमीन पर नया बस स्टेशन
यूपी के इस जिले में जुलाई से इन रूट पर भी शुरू हो जाएगी मेट्रो
हार्दिक पांड्या बैन: मुंबई इंडियंस का पहला मैच कौन करेगा कप्तानी - रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव?
राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !
यूपी में होली जुलूस में हुआ बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बस्ती में कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर बसपा के मजबूती का आवाहन