यूपी वालों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट, इस रूट पर चलेंगी नॉन स्टॉप सरकारी बसें, बढ़ाई जाएगी संख्या
UP Road Ways News
Leading Hindi News Website
On
UPSRTC NEWS: हरदोई लखनऊ रूट पर दीपावली पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन बसों को परिवहन निगम विभिन्न रीजन रूट पर संचालित करने का प्लान बना रहा है. लखनऊ से हरदोई के लिए रोजाना यात्रियों की काफी संख्या रहती है. सड़क परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है. दराअसल ऐसे रूटों पर जिन पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. वहीं धीरे-धीरे नई साधारण बसें निगम के बेड़े में जुड़ने लगी हैं. ऐसे में अब लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि रोडवेज के बस बेड़े में अब नई बसें जुड़ रहीं हैं.
close in 10 seconds