बहराइच किसानों के लिए राहत: 2700 बोरी यूरिया भेजी गई समितियों पर, जानें पूरी डिटेल

बहराइच: जिले में किसानों के लिए उर्वरक की कोई कमी नहीं है. जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान में जनपद में 2777 मीट्रिक टन यूरिया, 5208 मीट्रिक टन डीएपी, 2893 मीट्रिक टन एनपीके और 13299 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 59,300 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है. पिछले शुक्रवार को ही 375 मीट्रिक टन यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया गया.
कृषि अधिकारी के मुताबिक जनपद की 09 साधन सहकारी समितियों—डंडैलाडीह, शाहपुर रसूलपुर, जैतापुर, इटहा, रमवापुर महसी, रमवापुर हुजूरपुर, चिल्हरिया, शिवपुर और सहकारी संघ नानपारा—पर 13.5-13.5 मीट्रिक टन यूरिया भेजा गया है. इस तरह कुल 2700 बोरी यूरिया इन समितियों को आवंटित की गई.
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. अब तक 03 व्यक्तियों और एक उर्वरक विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि 05 लोग जेल भेजे गए हैं. इसके अलावा 12 विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त और 26 का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है.
सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी और पुलिस विभाग की मदद से सख्त निगरानी रखी जा रही है. समितियों और विक्रय केंद्रों पर प्रशासन की मौजूदगी में ही खाद का वितरण कराया जा रहा है.
डॉ. यादव ने किसानों से अपील की कि वे यूरिया की एडवांस खरीद कर भंडारण न करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों को समय पर और सही मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author
