अब आसमान से होगी निगरानी! गांवों में वन्यजीव की खोज में ड्रोन तैनात

अब आसमान से होगी निगरानी! गांवों में वन्यजीव की खोज में ड्रोन तैनात
bahraich up latest news

बहराइच: जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में वन्यजीव हमले की घटनाओं से दहशत फैल गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने विशेष गश्ती दल गठित कर प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है.

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने बताया कि महसी विकासखंड अंतर्गत ग्राम बम्भौरी के बदनपुरवा, सिसैया चूडामणि, सिरीया वृद्धार्माण के गोतीपुरवा और गलकारा अहिस्नपुरवा में अज्ञात वन्यजीव द्वारा ग्रामवासियों पर हमले की सूचना के बाद 7 गश्ती दलों का गठन किया गया है. ये दल दिन-रात सक्रिय क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं.

वन्यजीव की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए 2 ड्रोन कैमरे चलाए जा रहे हैं, जबकि 5 सीसीटीवी कैमरे संवेदनशील स्थलों पर लगाए गए हैं. प्रभावित गांवों में भी कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि हमलावर जीव की पहचान कर उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बहराइच किसानों के लिए राहत: 2700 बोरी यूरिया भेजी गई समितियों पर, जानें पूरी डिटेल

डीएफओ ने बताया कि अब तक की जांच में मिले पगचिह्नों से साफ है कि यह वन्यजीव भेड़िया की श्रेणी का नहीं है. ग्रामीणों को रात्रि में सतर्क रहने, घरों के दरवाजे बंद रखने और बच्चों को सुरक्षित अंदर सुलाने की अपील की गई है.

गश्ती टीमों द्वारा प्रभावित गांवों के बाहरी इलाकों में पटाखे दगाकर वन्यजीव को रोकने की कोशिशें भी की जा रही हैं. वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर दिन-रात गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti