अयोध्या में पौधारोपण की तैयारियां, डीएम ने कहा- सभी विभाग हासिल करें लक्ष्य

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा अभी पौधरोपण हेतु गड्ढों के खुदाई का कार्य पूर्ण नही किया गया है वे दो दिनों के अंदर प्रत्येक दशा में गड्ढे खुदाई का कार्य पूर्ण कर यथास्थिति से अवगत करायें. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन विभागों को वन विभाग से पौधों को लेना है वे 7 दिनों के अंदर वन विभाग को मांग पत्र प्रेषित कर दें.
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को पौधारोपण हेतु बनायी गयी प्रत्येक साइड के इंचार्ज की तैनाती कर उसका नाम पदनाम व मोबाइल नम्बर की सूची तैयार करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु सेक्टर/जोनल एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती का कार्य भी समय से पूर्ण कर लिया जाय. जिलाधिकारी ने पौधारोपण की तिथि पर वन विभाग की कमाण्ड सेंटर पर उपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित करने को निर्देश दिये.
उन्होंने जियो टैगिंग से सम्बंधित प्रशिक्षण का आयोजन 21 जून को करने तथा उसमें सभी सम्बंधित विभागों को अपने एक-एक टेक्निकल कर्मचारी को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भेजने के निर्देश दिये, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को जियो टैगिंग का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेगा. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, प्रभागीय वनाधिकारी दिव्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, पीडी डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एसपी सिटी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
ताजा खबरें
About The Author
