अयोध्या में लगेगा रोजगार मेला, टाटा-अमेजन समेत कई कंपनियां करेंगी भर्ती

अयोध्या में लगेगा रोजगार मेला, टाटा-अमेजन समेत कई कंपनियां करेंगी भर्ती
अयोध्या में लगेगा रोजगार मेला, टाटा-अमेजन समेत कई कंपनियां करेंगी भर्ती

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या एवं भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में 28 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स परिसर, निकट लोहिया पुल, सीवार, सोहावल, अयोध्या में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.

इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से 60 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें टाटा ग्रुप, एमआरएफ टायर्स, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एलएंडटी, अमेजन, यजाकी इंडिया, यामाहा, ट्रैक्टर न्यू हालैंड, जीएसए फाउंडेशन और बीकेटी टायर्स आदि प्रमुख हैं.

18 से 45 वर्ष आयु के वे अभ्यर्थी जिनकी शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई, बीबीए, बीएससी (एजी), एमबीए, बीटेक एवं फार्मेसी तक है, इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेला आईडी-3753) एवं ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, पहचान पत्र एवं बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि पर भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स परिसर पहुंचना होगा.

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक 28 अगस्त को

इस वृहद रोजगार मेले में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, विधायक रुदौली, विधायक बीकापुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे. इस मेले हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: दीपोत्सव व कार्तिक पूर्णिमा मेला 2025 की तैयारी तेज़, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

यह जानकारी देवव्रत कुमार, सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मंडल ने दी.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti