Ayodhya News: नगर निगम मुख्य कार्यालय के स्थानान्तरण का विरोध
भाजपा पार्षद अशोका द्विवेदी के नेतृत्व में मण्डलायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

अयोध्या. (आरएनएस ) नगर निगम अयोध्या के मुख्य कार्यालय के स्तानन्तरण को लेकर विरोध शुरु हो गया है.नगर निगम के पार्षदों द्वारा कार्यालय के स्तानन्तरण पर रोक की मांग उठाई गई है. भाजपा पार्षद अशोका द्विवेदी के नेतृत्व में पार्षदों ने मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा है.
पार्षद अशोका द्विवेदी ने कहा कि हमलोग का मुख्य कार्यालय जो अयोध्या वीरान जगह जा रहा है उसे पूर्ववत वही रहने दिया जाए.अभी जहां पर कार्यालय है वो शहर के बीचों बीच है जहाँ पर आसानी से लोग आ जा सकते है .लेकिन किसी वीरान जगह भेजने से लोगो के साथ समस्याएं होंगी वहां पर आने जाने के लिए संसाधनों की भी समस्या होगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मांग के लिए हम सभी पार्षद ने नगर विकास मंत्री को भी इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है साथ ही सांसद से भी इस विषय मे बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को कही सुना नही जा रहा है.जनहित के मुद्दों को लेकर वो किसके पास जाए? जनता उन्हें अपनी समस्याओं के लिए घेरती है और गालियां तक देती है.
ताजा खबरें
About The Author
