Ayodhya Deepotsav 2020: 492 साल बाद भव्य अयोध्या दीपोत्सव, जानें कैसी चल रही तैयारी, देखें Video

Ayodhya Deepotsav 2020: 492 साल बाद भव्य अयोध्या दीपोत्सव, जानें कैसी चल रही तैयारी, देखें Video
Ayodhya Deepotsav 20201

अयोध्या. अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर के विषय में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के पश्चात दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह अयोध्या का चौथा दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) है. श्री राम जन्म भूमि जहां रामलला विराजमान है के पूरे परिसर सहित पूरे अयोध्या में उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 492 साल बाद भव्य व दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के व्यापक आयोजन के निर्देश दिये है जिससे अयोध्या सहित आस-पास के लगभग 300 धार्मिक स्थलो, मंदिरो घाटो, कुण्डो सभी पर दीप जलाकर प्रकाशमय करने के निर्देश दिये है. उ0प्र0 सरकार ने इस उत्सव को प्रान्तीयकृत मेला घोषित किया जा चुका है इसका मुख्य आयोजन 13 नवम्बर 2020 का लेकिन उत्सव 12 नवम्बर 2020 से ही प्रारम्भ हो जायेगा.

इसकी कोविड-19 तैयारी के सम्बन्ध में उ0प्र0 सरकार अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन सांवत, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार, पर्यटन महानिदेशक श्री जीएन रविकुमार, सूचना एवं सांस्कृति निदेशक श्री शिशिर सहित शासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा राजकीय हैलीकाप्टर से आकर दीपोत्सव कार्यक्रम स्थलो की जानकारी ली गई जिसमें रामकथा पार्क, हैलीपैड, सरयू आरती स्थल, रामकी पैड़ी, श्री रामजन्म भूमि परिसर, श्री हनुमानगढ़ी, आदि का भ्रमण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु निर्देश दिये गये जिसमें इस कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें 13 नवम्बर 2020 को सांय 03 बजे से 08 बजे तक सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा साथ ही साथ डीडी नेशनल, एएनआई, आइडिया कम्युनिकेशन द्वारा लगभग 70 एलईडी वैन/वाल के साथ भी सजीव प्रसारण किया जायेगा साथ सभी कार्यक्रमो में वैदिक मंत्रो के साथ शुभारम्भ किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: Basti Politics: बीजेपी नेता धर्मेंद्र जयसवाल के मामले में क्या हुआ? इस तस्वीर ने दिए ये संकेत

बैठक में अधिकारी द्वय द्वारा निर्देश दिये गये कि जन सहभागिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 12 नवम्बर व 13 नवम्बर 2020 को दोनो दिन सभी जनपदवासी चाहे वे शहर में रहते हो या ग्रामीण क्षेत्र में सभी अपने-अपने घरो में भगवान श्री राम माता सीता व अनुज लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस आने के उपलक्ष्य में अपने घरो को साफ-सफाई के साथ उसकी सजावट करे. बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलित करे रंगोली बनाये तथा भिन्न-भिन्न प्रकार से खुशियाॅ मनाये, 492 वर्ष बाद अयोध्या वासियो को यह अवसर अयोध्या वासियो को मिल रहा है. इसे यादगार बनाये में सरकार, शासन, जनमानस, जनप्रतिनिधि, स्वंयसेवी संगठन, सभी संगठनो, व्यापारी संगठन, औद्योगिकी घराने, पत्रकार बन्धु, सभी समन्वित रूप से लगकर दीपोत्सव को यादगार बनाने के साथ हर व्यक्ति के दिल व दिमाग में इसकी भव्य एवं दिव्य प्रतिबिम्ब हमेशा यादगार बनी रहे.

यह भी पढ़ें: SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

बैठक में तय हुआ कि नगर निगम अपने सभी पार्षदो के साथ बैठक कर अपने वार्ड में अधिक से अधिक दीप जलाने हेतु लोगो को प्रेषित करे जिस पार्षद के क्षेत्र में सबसे अधिक दीप प्रज्वलित होगे ऐसे प्रथम 03 पार्षदो को समारोह में सम्मानित किया जायेगा. संत महात्मा भी अपना आर्शीवाद प्रदान करे. जनपद अयोध्या व उससे सटे जनपदो के जनप्रतिनिधियो से अपील की गई है अपने-अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगो को दीपोत्सव कार्यक्रम में जोड़ते हुए अपने-अपने घरो के सजावट एवं दीप जलाने के साथ सनातन धर्म की पताका की चमक को पूरे विश्व में प्रकाशमय करना हैं साथ ही विश्वबन्धुत्व, शान्ति एवं भाई चारा का सन्देश प्रसारित करना है. माटीकला बोर्ड डेढ़ लाख दिये दे रहे है हर प्रदेश के हर जनपद हर गांव से अयोध्या में दिये पहुंच रहे है. जिससे प्रदर्शित हो रहा है कि अयोध्या से लोगो का कितना लगाव है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने 8 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, तीन जिलों के SP बदले गए

बैठक के पूर्व एवं बैठक में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, आईजी डा0 संजीव गुप्ता, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह एवं जिले के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा इस कार्य में लगे विभिन्न संस्थाओ के साथ बैठक किया गया. जिसमें जिलाधिकारी ने अब तक तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत किया.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti