अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा 2 बीघा जमीन, बनाएंगे यह ट्रस्ट
.png)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बी ने नई जमीन खरीदी है। मुंबई में कई आलिशान बंगलों के बाद अब अयोध्या में भी अमिताभ बच्चन की जमीन होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनगरी में 2 बीघा जमीन खरीदी है। मुंबई बेस्ड डेवलपर ष्द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से इस जमीन का सौदा हुआ है। इसे एक्टर ने अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से खरीदा है।
अयोध्या में खरीदी 2 बीघा जमीन
कीमत फिर उड़ा देगी होश
उस वक्त अमिताभ के जमीन खरीदने की बात सुर्खियों में बनी रही। तब कहा गया था कि अमिताभ ने 10,000 वर्ग फीट जमीन ली है, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। हालांकि, उन्होंने जमीन खरीदी थी या नहीं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। मुंबई के राजेश ऋषिकेश ने 31 जनवरी को सदर कार्यालय में रजिस्ट्री करवाई। लोढ़ा ग्रुप की कॉलोनी सरयू नदी के किनारे बस रही है, जिसका नाम श्द सरयूश् रखा गया है। यह कॉलोनी करीब 51 एकड़ में फैली हुई है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद अमिताभ बच्चन का नाम जमीन खरीदने को लेकर पहली बार सामने आया था। तब अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा के प्रतिनिधि ने बताया था कि सदी के सबसे बड़े नायक अमिताभबच्चन भी कॉलोनी में जमीन लेंगे। 2 बीघा जमीन के हिसाब से इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। ये जमीन अमिताभ को बेहद की सस्ते रेट में मिल गई है। 2 हजार रुपये गज के हिसाब से इसकी डील हुई है। यानी अब अमिताभ बच्चन ने करीब 86 लाख रुपए में ये डील की है। इतनी बड़ी जमीन इतने सस्ते दामों में मिलना वाकई फायदे की डील है। रिपोर्ट्स के मुताबिकए अमिताभ बच्चन की अयोध्या में खरीदी की इस जमीन की रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 को हुई थी।