अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा 2 बीघा जमीन, बनाएंगे यह ट्रस्ट

अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा 2 बीघा जमीन, बनाएंगे यह ट्रस्ट
Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बी ने नई जमीन खरीदी है। मुंबई में कई आलिशान बंगलों के बाद अब अयोध्या में भी अमिताभ बच्चन की जमीन होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनगरी में 2 बीघा जमीन खरीदी है। मुंबई बेस्ड डेवलपर ष्द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से इस जमीन का सौदा हुआ है। इसे एक्टर ने अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से खरीदा है।

अयोध्या में खरीदी 2 बीघा जमीन

अमिताभ बच्चन 9 फरवरी को अयोध्या गए थे और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। इसी दौरान बिग बी ने हिंट दे दिया था कि उनका यहां आना.जाना रहेगा। वहीं ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के तिहुरा माझा में जमीन खरीदने की वजह से वहां के प्रॉपर्टी के रेट में इजाफा हो सकता है। अब उस जगह की प्रॉपर्टी की कीमत तेजी से बढ़ सकती है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रामनगरी अयोध्या में 2 बीघा (करीब 5,069 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी है। इसकी कीमत 86 लाख रुपए से अधिक है। मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ाश् से हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर जमीन खरीदी गई है। उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा था- जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुंबई रहते हैं। यहां आना-जाना नहीं होगा, कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाएगा। तो बाबूजी ने (हरिवंशराय बच्चन) एक बात कही थी। वह कहावत भी अवधी में है, क्योंकि हमारी पैदाइश इलाहाबाद की है, हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई में रहे। उन्होंने कहा कि अब तो अयोध्या आना जाना लगा ही रहेगा। 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभबच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ने मंदिर परिसर में अमिताभ का हाल जाना। इसके बाद बिग-बी ने रामलला के दर्शन किए थे। अमिताभ बच्चन की ये प्रॉपर्टी राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर ही दूर है। सरयू नदी के पास इसकी लोकेशन बताई जा रही है। पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जमीन खरीदी है। हालांकि तब उसकी कीमत कितनी है वो खुलासा नहीं हुआ था। ना ही ये पता चला था कि ये जमीन कितनी बड़ी है। अब सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं और साथ ही हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट

कीमत फिर उड़ा देगी होश

उस वक्त अमिताभ के जमीन खरीदने की बात सुर्खियों में बनी रही। तब कहा गया था कि अमिताभ ने 10,000 वर्ग फीट जमीन ली है, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। हालांकि, उन्होंने जमीन खरीदी थी या नहीं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। मुंबई के राजेश ऋषिकेश ने 31 जनवरी को सदर कार्यालय में रजिस्ट्री करवाई।  लोढ़ा ग्रुप की कॉलोनी सरयू नदी के किनारे बस रही है, जिसका नाम श्द सरयूश् रखा गया है। यह कॉलोनी करीब 51 एकड़ में फैली हुई है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद अमिताभ बच्चन का नाम जमीन खरीदने को लेकर पहली बार सामने आया था। तब अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा के प्रतिनिधि ने बताया था कि सदी के सबसे बड़े नायक अमिताभबच्चन भी कॉलोनी में जमीन लेंगे। 2 बीघा जमीन के हिसाब से इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। ये जमीन अमिताभ को बेहद की सस्ते रेट में मिल गई है। 2 हजार रुपये गज के हिसाब से इसकी डील हुई है। यानी अब अमिताभ बच्चन ने करीब 86 लाख रुपए में ये डील की है। इतनी बड़ी जमीन इतने सस्ते दामों में मिलना वाकई फायदे की डील है। रिपोर्ट्स के मुताबिकए अमिताभ बच्चन की अयोध्या में खरीदी की इस जमीन की रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 को हुई थी।

Read the below advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में अब मैदान होने पर भी पास कराना पड़ेगा नक्शा! सरकार ने शुरू की तैयारी

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस की बदकिस्मती जारी! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी पहला मैच हारी टीम
320 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
यूपी का यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर हो रहा तैयार
एमएस धोनी ने दीपक चहर को बल्ला मारा, तस्वीर हुई वायरल!
यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में सहकारी समितियों की बढ़ी लिमिट, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान
IPL 2025: ईशान किशन का बड़ा पलटवार! पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक, BCCI को दिया करारा जवाब
यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
यूपी में इन गाँव की जमीन को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से लगी रोक