2022 के चुनाव के लिए बनी प्रशासनिक रणनीति, डीएम का निर्देश- टीका लगवाए बिना चुनाव में नहीं बन सकेंगे एजेंट

अलीगढ़़. उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. कोई भी व्यक्ति बिना टीके लगवाए इस बार चुनाव में एजेंट नहीं बन सकेगा. शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेङ्क्षसग से अफसरों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें निर्देश दिए कि इस बार चुनाव के दौरान कोरोना बायो वेस्ट के डिस्पोजल की योजना बनाई जाएगी. मतदाता जागरुकता पर भी जोर रहेगा. स्वीप के माध्यम से यह जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे. इसके लिए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने तैयारियों के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए हैं. चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों से कोविड प्रतिरक्षित होने का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है.
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों से कोविड प्रतिरक्षित होने का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि इस बार विधान सभा चुनावों में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोविड प्रतिरक्षित होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. शासन से भी इसकी गाइड लाइन आ चुकी है.