यूपी में अतिक्रमण को लेकर एक्शन, बुलडोजर से 75 दुकानों को हटवाया

शहरों और कस्बों में तेजी से बढ़ती आबादी और अनियोजित शहरीकरण के कारण सड़कें, फुटपाथ, और सार्वजनिक स्थान अतिक्रमण से प्रभावित हो गए हैं। यह अतिक्रमण न केवल शहर की सुंदरता को खराब करता है बल्कि यातायात, सुरक्षा, और नागरिकों की दैनिक गतिविधियों को भी बाधित करता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकारों और स्थानीय निकायों द्वारा ष्अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है।
बुलडोजर गरजने के बाद क्या बोले अफसर?
अतिक्रमण हटाओ अभियान: एक आवश्यक कदम
एएसपी सिटी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर इनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने शहर के जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर कब्जा कर रखी 75 अस्थाई दुकानों को हटवा दिया। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय अधिशासी अभियंता दीपेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया। लोहिया तिराहा से लेकर बस स्टेशन तक जीटी रोड के दोनों ओर फुटपाथ पर रखी अस्थाई 75 दुकानों को हटवा दिया। वहीं दूसरी ओर इटावा में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें बल्देव चौराहा से साबितगंज चौराहा सहित नगर के बाजार मार्गों पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ के आगे तक दुकानें सजाकर अतिक्रमण किए जाने और पक्की सराय पर मिड पार्किंग से जाम लगने का मसला उठाया गया। जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाए जाने पर सहमति जताई गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बंसल गुट) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र ने कहा कि पक्की सराय सड़क के बीचों बीच खड़े होने वाले दो पहिया वाहनों से जाम की समस्या बनी रहती है। बीच में खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाए।