यूपी में अतिक्रमण को लेकर एक्शन, बुलडोजर से 75 दुकानों को हटवाया

यूपी में अतिक्रमण को लेकर एक्शन, बुलडोजर से 75 दुकानों को हटवाया
Bulldozer News
शहरों और कस्बों में तेजी से बढ़ती आबादी और अनियोजित शहरीकरण के कारण सड़कें, फुटपाथ, और सार्वजनिक स्थान अतिक्रमण से प्रभावित हो गए हैं। यह अतिक्रमण न केवल शहर की सुंदरता को खराब करता है बल्कि यातायात, सुरक्षा, और नागरिकों की दैनिक गतिविधियों को भी बाधित करता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकारों और स्थानीय निकायों द्वारा ष्अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है।
 
बुलडोजर गरजने के बाद क्या बोले अफसर?

यह कब्जा आमतौर पर सड़क, फुटपाथ, सरकारी भूमि, नदी किनारे, या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होता है। अतिक्रमण के कारण नागरिकों को सड़क पर चलने, पैदल यात्री रास्तों का उपयोग करने और सड़क पर पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हर कोई दुकान का सामान समेटने में जुट गया। कुछ दुकानदारों ने अभियान का विरोध किया, तो पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों को मौके से हटाकर उनकी दुकानों को हटवा दिया। व्यापारी राज शर्मा ने कहा कि नगर पालिका को पहले एनाउंस करना चाहिए। इससे दुकानदार खुद दुकान हटा लेते है। अचानक ऐसी कार्रवाई से दुकानदारों को नुकसान होता है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बाजार देर रात तक खुलेंगे और महिलाओं का आवागमन रहेगा। इसलिए बाजारों मे महिला पुलिस बढ़ाई जाए। उद्योग मंच अध्यक्ष भारतेन्दु नाथ भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों के आपसी विवाद निपटाने के लिए व्यापारी सेल बनाए। जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा कि शहर की गलियों में आवारा जानवर घूमते हैं उनको नगर पालिका पकड़े, जिससे दुघर्टना न हो।लाइनपार के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि लाइन पार क्षेत्र की बहुत सी गलियों में जलभराव है, जिससे आम लोगों को समस्याएं हो रही हैं, उनका निदान किया जाए। जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव ने बिजली विभाग संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा कि साइबर अपराध के पीड़ित व्यापारियों की घटनाओं का प्रशासन शीघ्र खुलासा करे। युवा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।

अतिक्रमण हटाओ अभियान: एक आवश्यक कदम

एएसपी सिटी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर इनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने शहर के जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर कब्जा कर रखी 75 अस्थाई दुकानों को हटवा दिया। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय अधिशासी अभियंता दीपेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया। लोहिया तिराहा से लेकर बस स्टेशन तक जीटी रोड के दोनों ओर फुटपाथ पर रखी अस्थाई 75 दुकानों को हटवा दिया। वहीं दूसरी ओर इटावा में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें बल्देव चौराहा से साबितगंज चौराहा सहित नगर के बाजार मार्गों पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ के आगे तक दुकानें सजाकर अतिक्रमण किए जाने और पक्की सराय पर मिड पार्किंग से जाम लगने का मसला उठाया गया। जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाए जाने पर सहमति जताई गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बंसल गुट) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र ने कहा कि पक्की सराय सड़क के बीचों बीच खड़े होने वाले दो पहिया वाहनों से जाम की समस्या बनी रहती है। बीच में खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाए।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी

On

ताजा खबरें

बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन
Aaj Ka Rashifal 31 March 2025: मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, वृषभ, कुंभ, तुला,कन्या,मीन,मकर का आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी
11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए
मृतक के विरूद्ध मुकदमा हास्यास्पद, दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- महेन्द्रनाथ यादव
योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार
मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात
फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर