गोरखपुर से इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 11 से 30 अप्रैल तक चलेगा काम, यह ट्रेन रहेंगी रद्द
.png)
इस बीच, मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली शहीद एक्सप्रेस सहित कुल 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों को विभिन्न तारीखों पर रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के मध्य संचालित होने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 26-27 अप्रैल और 2-3 मई को मार्ग में कुछ समय के लिए रोकी जाएगी. इस कारण यात्रियों का सफर डेढ़ घंटे से लेकर चार घंटे तक प्रभावित हो सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस समय के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस जानकारी का ध्यान रखें. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है.
दरभंगा और आनंदविहार के मध्य एक विशेष ट्रेन जनरल कोच के साथ मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन 2 अप्रैल को दरभंगा से शाम 6:30 बजे प्रस्थान करेगी. यात्रा के दौरान यह सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. अगले दिन, यानी 3 अप्रैल को, यह ट्रेन दोपहर 3 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. मुरादाबाद से आगे बढ़कर, यह गाजियाबाद होते हुए शाम छह बजे आनंदविहार पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्री जनरल टिकट लेकर इस विशेष ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय समय सारणी का ध्यान रखें.
निरस्त ट्रेन सूची (अप्रैल-मई 2025):-
- जननायक एक्सप्रेस (15211 - 12) → 16 अप्रैल से 4 मई
- सहरसा-आनंदविहार स्पेशल (05577 - 78) → 11 से 30 अप्रैल
- शहीद एक्सप्रेस (15273 - 74) → 12 अप्रैल से 4 मई
- राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15005 - 06) → 15 से 30 अप्रैल
- राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15001 - 02) → 19 से 28 अप्रैल
- अमरनाथ एक्सप्रेस (12587 - 88) → 21, 26, 28 अप्रैल व 3 मई
- जनसाधारण एक्सप्रेस (22424 - 23) → 20, 21, 27 व 28 अप्रैल
- आनंदविहार-राधिकापुर एक्सप्रेस (14011 - 12) → 20, 22, 27 व 29 अप्रैल
- जनसेवा एक्सप्रेस (14617 - 18) → 19 से 30 अप्रैल, 1 से 3 मई
- कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस (15621 - 22) → 24-25 अप्रैल, 1-2 मई
- जनसाधारण एक्सप्रेस (15531 - 32) → 27 व 28 अप्रैल
- क्लोन एक्सप्रेस (04654 - 53) → 30 अप्रैल व 2 मई
- आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15057 - 58) → 30 अप्रैल व 1 मई
- अंत्योदय एक्सप्रेस (22551 - 52) → 3 व 4 मई