गोरखपुर से इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 11 से 30 अप्रैल तक चलेगा काम, यह ट्रेन रहेंगी रद्द

गोरखपुर से इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 11 से 30 अप्रैल तक चलेगा काम, यह ट्रेन रहेंगी रद्द
गोरखपुर से इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 11 से 30 अप्रैल तक चलेगा काम, यह ट्रेन रहेंगी रद्द

गोरखपुर और कुसम्ही रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जो क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क को और मजबूत करेगा. इस कार्य के चलते 11 से 30 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके कारण यातायात में कुछ बाधाएँ उत्पन्न हो सकती हैं. रेलवे सुरक्षा आयुक्त 3 मई को इस स्थान का निरीक्षण करेंगे, जिससे कार्य की प्रगति और सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन किया जाएगा.

इस बीच, मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली शहीद एक्सप्रेस सहित कुल 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों को विभिन्न तारीखों पर रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: आदर्श उपाध्याय मामले में उठे सवाल तो विधायक अजय सिंह ने मोबाइल में दिखाए सबूत, कहा- किसी सिपाही, दारोगा से रिश्ता नहीं

मुरादाबाद से लखनऊ, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर के बीच यात्रा पर असर पड़ने की संभावना है. रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि यदि किसी ट्रेन को रद्द किया जाता है, तो यात्रियों को पूरा रिफंड प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना यात्रियों के मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन 4 सड़कों का होगा निर्माण, पुल की मिली सौगात

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के मध्य संचालित होने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 26-27 अप्रैल और 2-3 मई को मार्ग में कुछ समय के लिए रोकी जाएगी. इस कारण यात्रियों का सफर डेढ़ घंटे से लेकर चार घंटे तक प्रभावित हो सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस समय के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस जानकारी का ध्यान रखें. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: UP में आज से घट गए LPG गैस के दाम, कंपनियों ने जारी किए नए रेट

दरभंगा और आनंदविहार के मध्य एक विशेष ट्रेन जनरल कोच के साथ मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन 2 अप्रैल को दरभंगा से शाम 6:30 बजे प्रस्थान करेगी. यात्रा के दौरान यह सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. अगले दिन, यानी 3 अप्रैल को, यह ट्रेन दोपहर 3 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. मुरादाबाद से आगे बढ़कर, यह गाजियाबाद होते हुए शाम छह बजे आनंदविहार पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्री जनरल टिकट लेकर इस विशेष ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय समय सारणी का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से लखनऊ यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, टोल टैक्स के लिए चुकाना होगा अब इतने रुपए

निरस्त ट्रेन सूची (अप्रैल-मई 2025):-

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, बिछेगी नई रेल लाइन

  • जननायक एक्सप्रेस (15211 - 12) → 16 अप्रैल से 4 मई
  • सहरसा-आनंदविहार स्पेशल (05577 - 78) → 11 से 30 अप्रैल
  • शहीद एक्सप्रेस (15273 - 74) → 12 अप्रैल से 4 मई
  • राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15005 - 06) → 15 से 30 अप्रैल
  • राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15001 - 02) → 19 से 28 अप्रैल
  • अमरनाथ एक्सप्रेस (12587 - 88) → 21, 26, 28 अप्रैल व 3 मई
  • जनसाधारण एक्सप्रेस (22424 - 23) → 20, 21, 27 व 28 अप्रैल
  • आनंदविहार-राधिकापुर एक्सप्रेस (14011 - 12) → 20, 22, 27 व 29 अप्रैल
  • जनसेवा एक्सप्रेस (14617 - 18) → 19 से 30 अप्रैल, 1 से 3 मई
  • कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस (15621 - 22) → 24-25 अप्रैल, 1-2 मई
  • जनसाधारण एक्सप्रेस (15531 - 32) → 27 व 28 अप्रैल
  • क्लोन एक्सप्रेस (04654 - 53) → 30 अप्रैल व 2 मई
  • आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15057 - 58) → 30 अप्रैल व 1 मई
  • अंत्योदय एक्सप्रेस (22551 - 52) → 3 व 4 मई
On

ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश में इस रूट पर बनेगी फोरलेन सड़क, प्रस्ताव पर मिली मंजूरी
यूपी के इस जिले को जाम से मिलेगी राहत, बनेगा फ्लाईओवर
यूपी में इस रेलवे स्टेशन पर चलेगा काम, लाखों यात्री नहीं कर पाएंगे सफर
मानवाधिकार आयोग पहुंचा बस्ती के आदर्श उपाध्याय मामला, FIR दर्ज न होने पर जताई आपत्ति
यूपी के इन 20 गाँव वालों को मिलेगी यह सुविधा, मई से शुरू होगा निर्माण
UP में आज से घट गए LPG गैस के दाम, कंपनियों ने जारी किए नए रेट
यूपी के इस रूट के रेल लाइन को लेकर अपडेट, बनेंगे 12 रेलवे स्टेशन
Basti: शिक्षा के बाजारीकरण के विरोध में जारी रहेगा अभियान- दीन दयाल त्रिपाठी
आदर्श उपाध्याय मामले में उठे सवाल तो विधायक अजय सिंह ने मोबाइल में दिखाए सबूत, कहा- किसी सिपाही, दारोगा से रिश्ता नहीं
अश्विनी कुमार का डेब्यू धमाका, मुंबई इंडियंस ने केकेआर को धोया!