यूपी में इस जगह बनेगा नया बाईपास, होगा भूमि अधिग्रहण

यूपी में इस जगह बनेगा नया बाईपास, होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी में इस जगह बनेगा नया बाईपास, होगा भूमि अधिग्रहण

उत्तर प्रदेश में स्थित बलरामपुर के तुलसीपुर नगर में स्थित प्रसिद्ध देवीपाटन शक्तिपीठ की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है. हर वर्ष नवरात्र जैसे पर्वों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को रेलवे फाटक के पास भारी जाम का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है. प्रशासन ने यहां एक एल-आकार के ओवरब्रिज के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ रुपये तय की गई है. यह ओवरब्रिज तुलसीपुर के हरैया चौराहे के समीप राजकीय राजमार्ग संख्या 158 (बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग) पर किलोमीटर 68 पर बनेगा. प्रस्तावित ओवरब्रिज दो लेन का होगा और इसकी कुल लंबाई लगभग 710 मीटर होगी, जिसमें 340 मीटर हिस्सा तहसील रोड की ओर और 370 मीटर हरैया मार्ग की दिशा में बनेगा.


निर्माण की जिम्मेदार एजेंसियां इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य को दो प्रमुख विभाग मिलकर संपन्न करेंगे. ओवरब्रिज का निर्माण कार्य राज्य सेतु निगम, बाराबंकी इकाई के अधीन होगा, जबकि इसके संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग (PWD) प्रांतीय खंड के द्वारा तैयार किया जाएगा. दोनों विभागों ने मिलकर विस्तृत कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है.
शासन ने दी हरी झंडी परियोजना के लिए शासन ने पहले चरण में 34.89 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है. पूरी लागत में से 36.75 करोड़ रुपये ओवरब्रिज निर्माण पर खर्च होंगे, जबकि 62.93 करोड़ रुपये संपर्क मार्गों पर व्यय किए जाएंगे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा.


तुलसीपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस ओवरब्रिज के बन जाने से शहर के भीतरी इलाकों में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और देवीपाटन धाम आने वाले भक्तों को सहज, सुगम एवं सुरक्षित मार्ग उपलब्ध हो सकेगा. विशेषकर त्योहारों व बड़े आयोजनों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी.
इस ओवरब्रिज के माध्यम से जरवा रोड की ओर जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक रास्ता मिलेगा. इसके लिए भवनियारपुर होते हुए एक नया संपर्क मार्ग प्रस्तावित किया गया है, जिससे आवागमन और अधिक सुविधाजनक होगा. इस परियोजना के पूरे होने से ना सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तुलसीपुर की स्थानीय जनता को भी यातायात जाम जैसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती में 29 अवैध दुकानें सील, डीएम कृत्तिका ज्योत्सना के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।